
मौनी रॉय एक बार फिर हॉट अंदाज़ में नज़र आई हैं. इस बार वो प्रियंका चोपड़ा के राम चाहे लीला...लीला चाहे राम गाने पर थिरकती दिखीं. यह परफॉर्मेंस कलर्स चैनल के लिये था. इस परफॉर्मेंस के लिए मौनी रॉय ने लाल रंग की जैकेट स्टाइल चोली और धोती स्टाइल बेल्ट लहंगा पहना. इसके साथ मौनी के कर्ली बाल और स्मोकी आइज़ वाले लुक को देखकर एक बार फिर उनका नागिन लुक याद आ गया. क्योंकि नागिन शो के दौरान मौनी रॉय कई बार कुछ इसी तरह से लाल लुक में दिख चुकी हैं. लेकिन मिस्टर खिलाड़ी अक्षय कुमार के साथ बॉलीवुड में फिल्म गोल्ड से डेब्यू करने के बाद मौनी रॉय की टीवी पर यह पहली परफॉर्मेंस थी.
सुहाना खान का रेड 'HOT' अवतार, लंदन में कुछ ऐसे मना रही हैं छुट्टियां
इस वीडियो में देखा जा सकता है मौनी रॉय यहां रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की फिल्म रामलीला के राम चाहे लीला...लीला चाहे राम पर डांस कर रही हैं. इस गाने को असल में प्रियंका चोपड़ा पर फिल्माया गया था. प्रियंका भी कुछ इसी तरह से सफेद आउटफिट में दिखीं थीं. वहीं, मौनी रॉय ने लाल रंग की चोली और लहंगा पहना.
यहां देखें मौनी रॉय का डांस Video
सारा तेंदुलकर के इन 10 फोटोज़ के आगे, फेल है जाह्नवी कपूर और अनन्या पांडे का स्टाइल
PHOTOS: फिर दुल्हन बनीं सोनम कपूर, कभी माधुरी दीक्षित तो कभी सिंड्रेला लुक में आईं नज़र
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं