
प्रियंका चोपड़ा बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक में एक बड़ा नाम बन चुकी हैं. वह इंटरनेट पर छाईं रहती हैं. अपने बिजी शेड्यूल से वक्त निकालकर वो अकसर सोशल मीडिया अकाउंट पर अपने काम और फैमिली से जुड़ी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. इसी कड़ी में प्रियंका ने अपने इंस्टाग्राम पर नया पोस्ट शेयर किया है जो अब तेजी से वायरल हो रहा है. इस पोस्ट में उनकी बेस्ट फ्रेंड तमन्ना दत्त अपने बेटे थियान के साथ नजर आ रही हैं.
इंस्टाग्राम अकाउंट की स्टोरी में शेयर की गई फोटो में प्रियंका ऑल ब्लैक लुक में नजर आ रही हैं. उन्होंने प्रिंटेड टीशर्ट के साथ लोअर पहना हुआ है और अपने बालों को खुला रखा हुआ है. वहीं उनकी बेस्ट फ्रेंड तमन्ना ने बेहद खूबसूरत रेड कलर की ड्रेस पहनी है. वहीं उनके बेटे थियान भी कैजुअल आउटफिट में बेहद क्यूट लग रहे हैं.
इस फोटो को शेयर करते हुए 'देसी गर्ल' प्रियंका ने कैप्शन में लिखा, "जब परिवार सेट पर आता है, तो मेरी मुस्कान ही सब कुछ बयां कर देती है." इस फोटो को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. प्रियंका ने अपने करियर का सफर हिंदी फिल्मों से शुरू किया था, लेकिन अब वह हॉलीवुड में भी अपना सिक्का जमा रही हैं. वह ना सिर्फ टॉप एक्ट्रेस हैं, बल्कि फिल्म मेकर, मॉडल और सिंगर भी हैं. उन्हें कई अवॉर्ड्स भी मिले हैं, जिनमें दो नेशनल अवॉर्ड और पांच फिल्मफेयर अवॉर्ड भी शामिल हैं. भारत सरकार ने उन्हें साल 2016 में देश के चौथे सर्वोच्च नागरिक सम्मान पद्मश्री से सम्मानित किया.

प्रियंका की बेस्ट फ्रेंड
महज 18 साल की उम्र में प्रियंका 'मिस इंडिया' बनीं और इसके बाद उन्होंने एक्टिंग को बतौर करियर चुनने का फैसला लिया. वह शॉर्ट फिल्म 'साजन मेरे सतरंगिया' में नजर आईं. साल 2002 में साउथ सुपरस्टार विजय थलापति के साथ उन्होंने तमिल फिल्म 'थमिजहन' की. इसके अलावा, उन्होंने साल 2003 में 'द हीरो: लव स्टोरी ऑफ ए स्पाई' में अहम किरदार निभाया. लेकिन साल 2004 में रिलीज हुई फिल्म 'अंदाज' उनके करियर के लिए बेहतरीन साबित हुई.
इसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा. साल 2005 में आई डेविड धवन की फिल्म 'मुझसे शादी करोगी' में प्रियंका को खूब पसंद किया गया. इस फिल्म में अक्षय कुमार और सलमान खान भी थे. साल 2006 में वह ऋतिक रोशन के साथ फिल्म 'कृष' और सुपरस्टार शाहरुख खान के साथ 'डॉन' में नजर आईं. इसके बाद उनकी सुपरहिट फिल्म 'फैशन' भी पर्दे पर उतरी और इसमें उन्होंने एक मॉडल का किरदार निभाकर वाहवाही लूटी.
'फैशन' के बाद उनकी शानदार फिल्मों का सिलसिला चलता रहा जिसमें 'कमीने', 'सात खून माफ', 'बर्फी', 'मैरीकॉम', 'दिल धड़कने दो' जैसी फिल्में शामिल हैं. उन्होंने हॉलीवुड में भी अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया. वह अमेरिकन ड्रामा सीरीज 'क्वांटिको' में नजर आईं. इस सीरीज में उन्होंने एफबीआई एजेंट एलेक्स पैरिश का रोल निभाया. इसके बाद उन्हें 'बेवॉच' में विलेन के किरदार में नजर आईं. उन्होंने 'इज नॉट इट रोमांटिक', 'द मैट्रिक्स रिसरेक्शंस', 'ए किड लाइक जेक', 'द व्हाइट टाइगर', 'द ब्लफ' जैसी फिल्मों में नजर आईं. प्रियंका साल 2023 में हॉलीवुड वेब सीरीज 'सिटाडेल' में भी नजर आई थीं. अब जल्द वो राजामौली की SSMB में नजर आने वाले हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं