बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारी तेज हो गई है. सभी गठबंधनों की तरफ से अपने-अपने कुनबे को साधने की कोशिश हो रही है. इस बीच केंद्र सरकार की तरफ से जाति जनगणना की घोषणा से बिहार की राजनीति में हलचल है. लोजपा रामविलास के नेता चिराग पासवान ने एनडीटीवी के साथ एक्सक्लूसिव बातचीत में खुलकर तमाम मुद्दों पर बात की. हालांकि जब उनसे यह सवाल पूछा गया कि उनकी पार्टी को कितनी सीटें विधानसभा में मिलेगी या उनकी पार्टी का कितने सीटों पर दावा बनता है के जवाब में उन्होंने न हां, न ना वाला जवाब दिया.
चिराग पासवान ने क्या कहा?
चिराग पासवान से जब पूछा गया कि क्या आपकी पार्टी का दावा 35 से 40 सीटों पर होगा उसके जवाब में उन्होंने बड़े ही सधे हुए जवाब में कुछ भी क्लियर नहीं किया हालांकि उन्होंने यह साफ किया कि पीएम मोदी को उनका बिना शर्त समर्थन है. और उन्होंने मुझे कभी भी निराश नहीं किया है. साथ ही उन्होंने कहा कि गठबंधन में सीटों का बंटवारा फर्मूले के आधार पर होता है.
)
- चिराग पासवान
- चिराग पासवान ने हाल ही में केंद्र की राजनीति छोड़कर बिहार की राजनीति करने की बात कही थी.
- चिराग पासवान के रिश्ते पिछले कुछ साल में जदयू के साथ अच्छे नहीं रहे हैं.
- 2020 के चुनाव में चिराग पासवान ने अकेले दम पर चुनाव लड़ने का ऐलान किया था.
- जदयू की तमाम सीटों पर लोजपा ने अपने उम्मीदवार उतारे थे.
CASTE CONCLAVE | न हां, न ना, बस ले लिया मोदी का नाम, 40 सीटों के सवाल पर चिराग का रहस्यमय जवाब#ChiragPaswan | #NDTVExclusive |@BabaManoranjan pic.twitter.com/1BExn0yAUT
— NDTV India (@ndtvindia) May 1, 2025
पिछले विधानसभा चुनाव में एनडीए से अलग हो गए थे चिराग
पिछले विधानसभा चुनाव में बिहार में चिराग पासवान की पार्टी ने एनडीए से विद्रोह कर के सभी 144 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतार दिए थे. चिराग पासवान के उम्मीदवारों के कारण एनडीए को कई सीटों पर हार का भी सामना करना पड़ा था. जदयू ने चिराग पासवान पर गठबंधन धर्म का पालन नहीं करने का भी आरोप लगाया था. चिराग पासवान और नीतीश कुमार के रिश्ते लंबे समय तक खराब रहे थे.
ये भी पढ़ें- हमारी संख्या कितनी है? मिल क्या रहा है? सच आएगा सामने... जाति जनगणना पर NDTV से बोले चंद्रशेखर
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं