
Hair Care: उम्र बढ़ने के साथ-साथ या बाहरी कारण जैसे केमिकलयुक्त प्रोडक्ट्स के जरूरत से ज्यादा इस्तेमाल और धूल से डैमेज हुए बाल भी सफेद नजर आने लगते हैं. वहीं, खानपान में पोषक तत्वों की कमी और तनाव आदि भी बालों के सफेद होने का कारण बनता है. यहां जानिए किस तरह सफेद बालों (White Hair) को एकबार फिर काला बनाने के लिए मेंहदी की जगह पर एक दूसरे पाउडर का इस्तेमाल किया जा सकता है. इससे बालों की रंगत गहरी होने लगती है. यह पाउडर है शिकाकाई पाउडर. बालों पर शिकाकाई पाउडर (Shikakai Powder) कई तरीकों से असर दिखाता है जिनमें से एक है सफेद बालों को काला करना. जानिए इसे इस्तेमाल करने का सही तरीका.
नहीं बढ़ते बाल तो कुछ हेयर मास्क बनाकर लगा सकती हैं आप, होने लगती है Hair Growth
सफेद बालों के लिए शिकाकाई पाउडर | Shikakai Powder For White Hair
शिकाकाई को लंबे समय से बालों के क्लेंजर के रूप में इस्तेमाल किया जाता रहा है. प्राकृतिक और आयुर्वेदिक जड़ी-बूटियों में भी शिकाकाई को गिना जाता है और बालों की देखभाल में अहम रूप से इस शामिल किया जाता है. शिकाकाई लगाने पर आपके बाल सिर्फ काले (Black Hair) ही नहीं होगे बल्कि इसके और भी कई फायदे बालों को मिलेंगे, जैसे शिकाकाई बालों को मुलायम बनाता है, बालों पर चमक लाता है, स्कैल्प की दिक्कतें दूर होती हैं, ड्राई हेयर में फिर से जान आ जाती है, दोमुंहे बाल ठीक होते हैं, उलझे बाल सुलझ जाते हैं, जुएं दूर होती हैं, सिर की खुजली से राहत मिलती है और साथ ही बालों को बढ़ने में मदद मिलती है.
सफेद बाल काले करने के लिए निम्न तरीके से शिकाकाई लगाया जा सकता है.
- एक कटोरी में बालों की लंबाई के अनुसार शिकाकाई का पाउडर लें.
- इसमें पेस्ट बनाने लायक दही (Curd) मिलाकर डाल दें. ध्यान रहे यह पेस्ट बहुत ज्यादा गाढ़ा या फिर पतला ना हो. इसकी कंसिस्टेंसी हेयर मास्क (Hair Mask) जैसी होनी चाहिए.
- अब बालों को कंघी से अलग-अलग हिस्सों में बांटें.
- बालों की जड़ों से लेकर सिरों तक शिकाकई के इस पेस्ट को लगाएं.
- इस मास्क को बालों में 45 मिनट से एक घंटे के बीच लगा रहने दें.
- अब शैंपू से बालों को अच्छे से धो लें.
- कुछ दिन हफ्ते में 2 बार इस पेस्ट के इस्तेमाल से आपके ग्रे बाल काले होने शुरू हो जाएंगे.
बालों में तेल लगाने के बाद कभी नहीं करनी चाहिए ये 5 गलतियां, कमजोर होकर टूट सकते हैं Hair
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं