विज्ञापन

'आतंकवाद मुर्दाबाद...' पहलगाम हमले के विरोध में लखनऊ में जुमे की नमाज के बाद प्रदर्शन

Pahalgam attack: मौलाना कलबे जवाद ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि पाकिस्तान और इजरायल को आतंकी देश घोषित कर देना चाहिए.

लखनऊ के आसिफी मस्जिद में जुमे की नमाज के बाद पाकिस्तान का झंडा जलाया...

लखनऊ:

जम्‍मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले में  26 लोगों की हत्या के मामले में लखनऊ के आसिफी मस्जिद में जुमे की नमाज के बाद पाकिस्तान का झंडा जलाया गया और आतंकवाद मुर्दाबाद के नारे लगाए गए. मौलाना कलबे जवाद ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि पाकिस्तान और इजरायल को आतंकी देश घोषित कर देना चाहिए.

ऐशबाग ईदगाह के इमाम ने की अपील

इसी तरह लखनऊ ऐशबाग ईदगाह के इमाम मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने जुमा की नमाज के दौरान तमाम इमामों से मृतकों के लिए दुआ की अपील की है. इमाम खालिद रशीद फरंगी महली ने एक जारी बयान में कहा कि जम्मू कश्मीर के पहलगाम में जो दहशतगर्दी की घटना हुई है, उसने पूरे देश के लोगों को झकझोर कर रख दिया है. हर इंसान इस घटना से दुखी है. जिनके घरों के लोग इस हमले का शिकार हुए, वे और दुखी हैं. जो घायल हुए हैं, उनके परिवार के लोग भी परेशानी में हैं. जिन लोगों ने इस घटना को अंजाम दिया है, हमारी सरकार से मांग है कि दोषियों को जल्द से जल्द कड़ी और सख्त सजा दी जाए, ताकि वे ऐसी हरकत भविष्य में न कर सकें.

दुआ मांगने को कहा

खालिद रशीद फरंगी महली ने कहा कि तमाम इमामों और हजरातों से अपील करता हूं कि आज जुमे की नमाज के बाद इस घटना में मारे गए लोगों के लिए शांति की दुआ करें. अपने मुल्क की हर तरह से दहशतगर्दी से हिफाजत के लिए और जो इस हादसे का शिकार हुए हैं, उनके घरवालों के साथ हमदर्दी, जो घायल हैं, उन्हें जल्द से जल्द ठीक होने की दुआ की जाए. इसके अलावा यह भी दुआ हो कि हमारे मुल्क को हर तरह की हिंसा से हमेशा के लिए निजात दिलाएं. क्योंकि आज जुमे के दिन को बहुत ही मुबारक माना जाता है. इसमें हुई दुआ को ईश्वर स्वीकार करते हैं. इस कारण इन दुआओं को जरूर शामिल किया जाए.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: