विज्ञापन
This Article is From Nov 08, 2022

नहीं बढ़ते बाल तो कुछ हेयर मास्क बनाकर लगा सकती हैं आप, होने लगती है Hair Growth 

Hair Growth Hair Mask: बालों के लिए बेहद अच्छे साबित होते हैं ये हेयर मास्क. लंबे और घने बालों के लिए घर पर लगाएं बनाकर.

नहीं बढ़ते बाल तो कुछ हेयर मास्क बनाकर लगा सकती हैं आप, होने लगती है Hair Growth 
Hair Growth: इस मास्क से लंबे होंगे बाल. 

Hair Care: कभी-कभी प्राकृतिक चीजों का असर स्किन और हेयर केयर में बेहतरीन दिखता है. बालों के झड़ने और ना बढ़ने की बात की जाए तो ऐसे बहुत से घरेलू उपाय हैं जिन्हें हमारी नानी-दादी अपने जमाने से इस्तेमाल करती हुई आ रही हैं और इस चलते आज भी उनके बाल लंबे और घने नजर आते हैं. यहां पर प्याज से बने कुछ ऐसे ही हेयर मास्क (Hair Mask) हैं जिन्हें लगाने पर हेयर ग्रोथ (Hair Growth) प्रोमोट होती है और बालों का झड़ना रुकता है. प्याज में जिंक, सल्फर, एंटी-ऑक्सीडेंट्स, फॉलिक एसिड, विटामिन सी, ई, बी, फॉस्फोरस और पौटेशियम जैसे तत्व पाए जाते हैं. इसके अलावा प्याज फंगल इंफेक्शन दूर कर स्कैल्प की सफाई करने में भी अच्छा है. 

केले से बने ये फेस पैक्स स्किन के लिए होते हैं कमाल, Banana Face Packs से निखर जाएगी त्वचा

हेयर ग्रोथ के लिए हेयर मास्क | Hair Mask For Hair Growth 

प्याज और नारियल का तेल 


बालों के लिए नारियल का तेल (Coconut Oil) प्राकृतिक भी है और अच्छा भी. प्याज के साथ नारियल के तेल से हेयर मास्क बनाने के लिए प्याज को घिसकर और निचौड़कर प्याज का रस निकाल लें. अब एक कटोरी में प्याज के रस की बराबर मात्रा में नारियल का तेल मिलाएं और बालों की मालिश करके हुए लगाएं. नहाने से कम से कम आधा घंटा पहले इसे लगाएं और फिर बालों को सामान्यतौर पर धो लें. इस नुस्खे को हफ्ते में 2 बार आजमाया जा सकता है. 

प्याज और शहद 


यह हेयर मास्क नेचुरल कंडीशनर की तरह काम करता है और बालों को बढ़ाने के साथ-साथ उन्हें मुलायम और घना भी बनाता है. आधा कप प्याज का रस लेकर उसमें एक चम्मच भरकर शहद मिला लें. इस मास्क को बालों पर 15 मिनट लगाकर रखने के बाद धो लें. हफ्ते में एक बार इसे लगाया जा सकता है. 

प्याज और ऑलिव ऑयल 


इस हेयर मास्क को बनाने के लिए 2 चम्मच ऑलिव ऑयल में 4 से 5 चम्मच प्याज का रस ले लें. इस मिश्रण को बालों पर लगाकर मालिश करें. 1 से 2 घंटे लगाए रखने के बाद बालों को शैंपू से धो लें. आपके बाल मुलायम, चमकदार और मजबूत बनेंगे.

प्याज और दही 

अगर आपके बाल गंदगी और रूसी आदि के कारण नहीं बढ़ रहे तो यह हेयर मास्क आपके लिए परफेक्ट है. इसे बनाने के लिए एक कटोरी में 2 चम्मच दही डालकर 4 से 5 चम्मच प्याज का रस मिलाएं. इसे बालों पर आधे घंटे या फिर 40 मिनट तक रखने के बाद हेयर वॉश (Hair Wash) कर लें. 

Uric Acid बढ़ने से होने लगा है जोड़ों में दर्द तो ये घरेलू नुस्खे आ सकते हैं काम, कम होने लगेगा यूरिक एसिड

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: