विज्ञापन
This Article is From Nov 04, 2022

कच्चा दूध बालों पर दिखाता है कमाल का असर, इस तरह लगा लिया तो Soft Hair चुटकियों में पा लेंगी आप 

Raw Milk For Dry Hair: सही तरह से कच्चे दूध का इस्तेमाल किया जाए तो बेजान बालों में भी जान भर जाती है. जानिए कैसे लगाएं कच्चे दूध से बने हेयर मास्क. 

कच्चा दूध बालों पर दिखाता है कमाल का असर, इस तरह लगा लिया तो Soft Hair चुटकियों में पा लेंगी आप 
Soft Hair Home Remedies: बालों का रूखापन दूर करने में काम आएगा कच्चा दूध. 

Hair Care: जिस तरह दूध को सेहत के लिए बेहद अच्छा माना जाता है उसी तरह त्वचा और बालों की देखभाल में भी दूध का खास इस्तेमाल होता है. दूध को बालों के लिए नेचुरल स्ट्रेटनर के रूप में भी देखा जाता है. अगर आपके बाल बहुत ज्यादा उलझे हुए या फिर रूखे-सूखे (Dry Hair) हैं तो आप दूध का इस्तेमाल कर सकती हैं. कच्चे दूध (Raw Milk) को बालों पर कई तरीकों से लगाया जा सकता है जो बालों को जड़ों से सिरों तक मुलायम और चमकदार बनाता है. जानिए बालों पर किस तरह लगाएं कच्चा दूध. 

इस स्क्रब से दूर होगा चेहरे का रूखापन, डेड स्किन सेल्स हटाने में भी असरदार है Homemade Scrub 


मुलायम बालों के लिए कच्चा दूध | Raw Milk For Soft Hair 

दूध और शहद 

कच्चा दूध बालों को नमी देता है और उन्हें चमकदार बनाता है. यह सिर पर जमी गंदगी को छुड़ाने में भी असरदार है. बालों में लगाने के लिए एक कटोरी में कच्चा दूध लें और उसमें 1 से 2 चम्मच भरकर शहद (Honey) मिला लें. मिश्रण को उंगलियों या फिर रूई की मदद से सिर की सतह पर और बालों की लंबाई तक अच्छे से लगाकर कम से कम 30 से 40 मिनट तक लगाए रखें और फिर धो लें. बालों का रूखापन पूरी तरह दूर हो जाएगा. 

दूध और एलोवेरा 


बालों को चमक देने के लिए जरूरत के अनुसार कच्चा दूध लेकर उसमें बराबर मात्रा में एलोवेरा का ताजा गूदा या फिर एलोवेरा जैल मिला लें. एलोवेरा में विटामिन ए और ई अच्छी मात्रा में पाया जाता है जो बालों को पोषण देने के लिए अच्छा है. इस तैयार मिश्रण को बालों पर आधा घंटा लगाए रखने के बाद धो लें. बालों से उंगलियां फिसलने लगेंगी. 

दूध और केला 


कच्चे दूध में केला मिलाकर बालों के लिए हेयर मास्क(Hair Mask) बनाया जा सकता है. यह बालों के लिए एक तरह का सुपरफूड है जो बालों को मुलायम और चमकदार बनाता है. हालांकि, केला बालों में सूखने पर चिपकने लगता है इसलिए इस मास्क में 2 चम्मच शहद मिला लें. इस मास्क को बालों पर 15 से 20 मिनट रखने के बाद सिर अच्छे से धो लें. 

दूध और कंडीशनर 


सिर धोते समय कंडीशनर में थोड़ा दूध मिलाकर बालों पर लगा लें. इसे 5 से 6 मिनट सिर पर रखने के बाद धो लें. आपके बाल अपेक्षा से ज्यादा मुलायम (Soft Hair) हो जाएंगे. इस तरीके से आप हफ्ते में एक बार बाल धो सकती है. 

सर्दियों में अब नहीं झड़ेंगे बाल बस कुछ जरूरी टिप्स का रखना होगा ख्याल, Hair Fall की दिक्कत हो जाएगी दूर

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

जान्हवी कपूर ने फिल्म 'मिली' की स्क्रीनिंग में रेखा को गले लगाया

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: