
Mosquito remedy : कोई भी मौसम हो मच्छरों की परेशानी बनी रहती है. जिसके कारण हाथ, पैर और चेहरे का बुरा हाल हो जाता है. मॉसक्विटो रॉकेट, मोर्टीन ओडोमास का भी इस्तेमाल करते हैं इन्हें भगाने के लिए फिर भी कोई खास असर नहीं पड़ता है. ऐसे में समझ नहीं आता है कि क्या करें कि मच्छरों से दूरी बनी रहे. तो आज इस लेख में हम कुछ घरेलू उपाय (home remedy for Mosquito bite) के बारे में बताते हैं जिससे आपको काफी हद तक राहत मिलेगी.
मच्छरों को भगाने के घरेलू उपाय | home remedies to get rid of mosquitoes
- मच्छरों को भगाने के लिए आप जिस कमरे में सोते हैं उसमें दरवाजा बंद करके कपूर जलाकर रख दीजिए. यकीनन आधे घंटे में मच्छर गायब हो जाएंगे. इसके अलावा आप कपूर के पानी को पूरे कमरे में छिड़क सकते हैं. इसकी खुशबू से भी गायब हो जाते हैं मच्छर.
- पुदीने की महक का भी इस्तेमाल कर सकते हैं मच्छर भगाने में. आप पुदीने के तेल (pudina oil for mosquito) को घर में छिड़क दीजिए इससे मच्छर जरूर भाग जाएंगे. इसके तेल को घर के कोने-कोने में छिड़क दीजिए.
- रोजमेरी, गेंदा और पुदीने के पौधे घर में जरूर लगाइए इससे भी मच्छर घर के आस पास नहीं फटकते हैं. इन्हें गमले में लगाकर घर के अलग-अलग हिस्सों में रख सकती हैं.
- नींबू (lemon) और लौंग (clove) की खुशबू से भी मच्छर नहीं आते हैं घर में. इसके अलावा आप लहसुन को उबालकर घर में छिड़काव कर दीजिए. इससे भी मच्छर भाग जाएंगे. क्योंकि इसमें मौजूद सल्फर मच्छरों को बिल्कुल पसंद नहीं आता हैं.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं