
Foot tanning : हमलोग ज्यादातर चेहरे की टैनिंग के बारे में बात करते हैं. जबकि शरीर के कुछ और अंग भी होते हैं जिसका ध्यान रखना उतना ही जरूरी है. जैसे हाथ और पैर की टैनिंग के बारे में लोग कम बात करते हैं. इनकी भी खूबसूरती उतनी ही मायने रखती है जितनी की चेहरे की. तो आज हम पैर के कालेपन को कैसे कम किया जाए उनके नुस्खों के बारे में बात करेंगे ताकि आप उनसे अपने पांव को निखार सकें. तो चलिए जानते हैं.
पैर की टैनिंग कैसे करें कम
- इसके लिए आप कच्चे दूध में एक बड़ा चम्मच मलाई मिलाकर नहाने से पहले पैर में अच्छे से लगा लीजिए इसके आधे घंटे के बाद जाकर साफ कर लीजिए.
- दही और ओट्स भी पैर की टैनिंग कम करने का काम करते हैं. बस आपको इन्हें मिक्स करके पेस्ट बना लेना है फिर 20 मिनट के लिए पांव पर लगाकर छोड़ देना है. फिर धोना है ऐसा करने से आपके पांव का कालापन कम हो जाएगा.
- बेसन और हल्दी की स्क्रबिंग से भी पैर की टैनिंग दूर होती है. ऐस आप हफ्ते में एक से दो बार कर सकती हैं. परिणा अच्छा मिलेगा.
- पपीता और शहद भी इसमें शामिल है. इसका पेस्ट हफ्ते में दो बार लगाएं. इसको आधे घंटे के लिए पैर में लगाना है फिर देखिए कैसे पैर की रंगत निखरती है.
- नींबू और चीनी भी पैर का कालापन कम करने के लिए अच्छा घरेलू उपाय है. इस पेस्ट को पैर पर 15 मिनट के लिए लगाकर रखें. इससे वो खूबसूरत और मुलायम हो जाएंगे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं