गौहर खान की ड्रेसिंग चॉइस हमेशा से ही शानदार रही है. चाहे वह फेस्टिव ऑकेजन पर उनके गॉर्जियस एथनिक आउटफिट हो या ऐलाबोरेट बॉलरूम गाउन जो वह रेड-कार्पेट इवेंट्स के लिए पहनती है या शानदार हॉलिडे आउटफिट्स, जो हमेशा फैशनेबल होते हैं. गौहर हर बार अपने फैन्स को ड्रेसिंग इंस्पिरेशन देती हैं. एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक मल्टीकलर्ड मिडी ड्रेस में कुछ तस्वीरें साझा की हैं, जिसमें उन्होंने अपने फैन्स से हॉलिडे सजेशन मांगे हैं. डिजाइनर लेबल मंदिरा विर्क के कलर स्प्लैश रिसॉर्ट-वियर आउटफिट में केप जैसी स्लीव्स, ऑफ-शोल्डर डिटेल्स, टाई-नॉट के साथ रैपराउंड पैटर्न और इसे एक कमफर्टेबल फ्लेयर दिखाया गया. गौहर ने आउटफिट को ट्रांसपेरेंट हील्स के साथ टीम्ड किया और सटल-डन आईज, ग्लॉसी लिप्स और रोज़ी चीक टिंट के साथ मिनिमल ग्लैम मेकअप किया.
गौहर खान ने हाल ही में अपने गाने 'बारिश में तुम' को प्रमोट करते हुए ग्रीन कलर के को-ऑर्ड सेट को चुना और कंफर्ट वियर में सभी का ध्यान खींचा. डिज़ाइनर लेबल सोनम लूथरिया से बंधनी को-ऑर्ड में क्रॉप टॉप, टाइट-फिट पैंट और इसके साथ जाने के लिए लॉन्ग केप, तीनों ऑलिव ग्रीन कलर पैलेट में शामिल थे. गौहर ने आउटफिट के साथ मेटैलिक फ्लैट्स की जोड़ी को चुना. अपने बालों को ढीला छोड़कर, गौहर ने सॉफ्ट कोहल्ड आईज, ग्लॉसी लिप्स और वेल-कॉन्टूर्ड चीक्स को चुना.
>
एक और मौके पर 'बारिश में तुम' को प्रमोट करते हुए गौहर खान ने प्रिंटेड कफ्तान ड्रेस पहनी थी और बेहद खूबसूरत लग रही थीं. येलो, ग्रीन, रेड और ब्राउन के वॉर्म शेड्स में डिजाइनर लेबल छवि अग्रवाल के वन-शोल्डर आउटफिट में वेस्टलाइन पर एक रैप डिटेलिंग के साथ पिनस्ट्रिप पैटर्न में एब्सट्रैक्ट प्रिंट थे. ड्रामेटिक थाई-हाई साइड स्लिट ने आउटफिट में एक स्टाइलिश ऐज जोड़ा. एक्सेसरीज़ के लिए, गौहर ने स्टड इयररिंग्स की एक जोड़ी के साथ इसे सिंपल रखा और इसे मैटेलिक फ्लैट्स के साथ पेयर किया. अपने खूबसूरत बालों को ढीला छोड़ते हुए, गौहर ने मिनिमल ग्लैम मेकअप का ऑप्शन चुना और आउटफिट में वह गॉर्जियस लग रही थीं.
हम गौहर खान की ड्रेसिंग से पूरी तरह हैरान हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं