विज्ञापन
This Article is From Dec 21, 2022

Christmas पर लेटेस्ट ट्रेंडिंग कलर्स के अटायर में आप किसी डॉल से कम नहीं लगेंगी, यहां देखिए ड्रेसेज के ऑप्शन

Christmas 2022 : आज हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ ऐसे लेटेस्ट ट्रेंडिंग कलर्स जिनके अटायर में आप किसी डॉल से कम नहीं लगेंगी. यकीन मानिए क्रिसमस पार्टी (Christmas Party) पर यह ड्रेस पहनकर आप छा जाएंगी और लोगों की नजरें आपसे हटेंगी नहीं.

Christmas पर लेटेस्ट ट्रेंडिंग कलर्स के अटायर में आप किसी डॉल से कम नहीं लगेंगी, यहां देखिए ड्रेसेज के ऑप्शन
. इस क्रिसमस पर आप एक बेहद खूबसूरत सी मैटेलिक गोल्डन कलर की ड्रेस पहन सकती हैं.

Christams 2022: क्रिसमस बस आने ही वाला है. जाहिर तौर पर आपकी क्रिसमस पार्टी को लेकर तैयारियां शुरू हो चुकी होंगी. कुछ लोगों ने अपने क्रिसमस पार्टी की ड्रेस फाइनल कर ली होगी तो कुछ आउटफिट को लेकर कन्फ्यूजन में होंगे. अगर आप भी क्रिसमस ईव (Christmas Eve) की ड्रेस को लेकर कंफ्यूज हैं और समझ नहीं पा रही हैं कि किस कलर की ड्रेस में आप सबसे ज्यादा खूबसूरत लगेंगी तो यह खबर आपके लिए है. आज हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ ऐसे लेटेस्ट ट्रेंडिंग कलर्स जिनके अटायर में आप किसी डॉल से कम नहीं लगेंगी. यकीन मानिए क्रिसमस पार्टी (Christmas Party) पर यह ड्रेस पहनकर आप छा जाएंगी और लोगों की नजरें आपसे हटेंगी नहीं. 

 जो लोग क्रिसमस पर वही ट्रेडिशनल रेड या ग्रीन कलर नहीं पहनना चाहते उनके लिए इस साल क्रिसमस पर ट्रेंडिंग कलर की ड्रेस पहनना एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है. इस क्रिसमस पर आप एक बेहद खूबसूरत सी मैटेलिक गोल्डन कलर की ड्रेस पहन सकती हैं. इन दिनों मैटेलिक शेड की ड्रेसेस काफी ज्यादा फैशन में इन हैं. खासतौर पर ईवनिंग गाउंस.

 शिमरी सिल्वर ड्रेस 

लगातार फैशन के साथ ट्रेंड भी बदलता जा रहा है. अब ब्राइट कलर्स की जगह शिमरी सिल्वर कलर ने ले ली है. तो अगर आप चाहती हैं कि क्रिसमस पर सबकी नजर आप पर टिक जाए तो शिमर की या सीक्विन सिल्वर कलर की शॉर्ट ड्रेस ट्राई कर सकती हैं. सिल्वर कलर की स्टाइलिश सीक्विन साड़ी, जम्पसूट या फिर शॉर्ट स्कर्ट और क्रॉप टॉप भी एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है.

क्रिसमस पर सैंटा क्लॉज़ हो या फिर डेकोरेशन हर जगह रेड कलर की खूबसूरती छाई रहती है. ऐसे में अगर आप भी अपनी खूबसूरती पर चार चांद लगाना चाहती हैं तो रेड और ब्लैक कलर के कॉन्बिनेशन की कोई प्यारी सी ड्रेस ट्राई कर सकती हैं. रेड कलर का फ्रिल रफल गाउन इन दिनों सबसे ज्यादा डिमांड में है.

क्रिसमस पार्टी पर खुद को सबसे डिफरेंट, यूनीक और स्टाइलिश लुक देना है तो आप ब्राइट कलर्स की बजाय पेस्टल कलर्स को चूज कर सकती हैं. पेस्टल कलर्स में इन दिनों बेहद खूबसूरत शेड्स में ड्रेसेस अवेलेबल हैं. पेस्टल कलर की ऑफ शोल्डर स्टाइलिश शॉर्ट ड्रेस या फिर हाई थाई स्लिट गाउन ट्राई कर सकती हैं. इसमें आप किसी डॉल से कम नहीं लगेंगी. 

भले ही कितने सारे रंग क्यों न हों लेकिन व्हाइट का ग्रेस और एलीगंस अपनी जगह बरकरार है. व्हाइट कलर में आप जितनी खूबसूरत और स्टाइलिश लगती हैं उतनी ही ग्रेसफुल भी नजर आती हैं. ऐसे में खुद को ग्लैमरस, सिज़लिंग और स्टाइलिश लुक देने के लिए आप सेलिब्रिटीज़ की तरह व्हाइट कलर की कुछ ऐसी ड्रेस पहन सकती हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: