
World Autism Awareness Day Date: हर साल 2 अप्रैल को विश्व ऑटिज्म जागरूकता दिवस (World Autism Awareness Day) मनाया जाता है. इस दिन को मनाने का उद्देश्य ऑटिज्मं स्पेक्ट्रम डिसऑर्डर (ASD) को लेकर जागरूकता बढ़ाना है. ऐसे में आइए एक्सपर्ट्स से समझते हैं आखिर ऑटिज्म है क्या (What is Autism), साथ ही जानेंगे विश्व ऑटिज्म जागरूकता दिवस का इतिहास (World Autism Awareness Day History) और इस साल की थीम (World Autism Awareness Day Theme 2025).
क्या होता है ऑटिज्म? (What is Autism?)
मामले को लेकर फेमस पीडियाट्रिशियन डॉ. इमरान पटेल (Dr Imran Patel) ने अपने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में बच्चों के डॉक्टर बताते हैं, ऑटिज्म स्पेक्ट्रम डिसऑर्डर (ASD) एक कॉम्प्लेक्स न्यूरोडेवलपमेंटल स्थिति है, जिससे पीड़ित बच्चों का बिहेवियर आम बच्चों से थोड़ा अलग होता है और उन्हें अपनी लाइफ में कुछ चुनौतियों का सामना करना पड़ता है.
Acharya Balkrishna ने बताया शुगर कंट्रोल करने का रामबाण उपाय, बस सुबह-शाम खा लें ये चूर्ण
ऐसे होते हैं लक्षण- डॉ. इमरान पटेल के मुताबिक, ऑटिज्म स्पेक्ट्रम डिसऑर्डर होने पर बच्चे में सोशल स्किल्स कम होती हैं. यानी बच्चा दूसरे लोगों से उतने बेहतर तरीके से बात नहीं कर पाता है.
- बात करते हुए बच्चा आई कॉन्टैक्ट नहीं कर पाता है
- लेट बोलना सीखता है
- किसी के साथ की बजाय अकेले रहना पसंद करता है
- बाते करते हुए हाथ ज्यादा हिलता है
- आपकी बातों को रिपीट करता है
- ज्यादा तेज आवाज से जल्दी चिड़ जाता है या कई बार ध्वनि, स्पर्श और बातों के प्रति असामान्य प्रतिक्रिया देता है.
कैसे ट्रीट करें ऑटिज्म?
डॉ. इमरान पटेल बताते हैं, ऑटिज्म से पीड़ित बच्चे दिमागी तौर पर कमजोर नहीं होते हैं. अगर सही देखभाल की जाए, तो वे आम बच्चों की तरह चीजों को देख और समझ सकते हैं. इसके लिए आप थेरिपी की मदद ले सकते हैं. सही थेरिपी से ऑटिज्म को ट्रीट किया जा सकता है.
विश्व ऑटिज्म जागरूकता दिवस का इतिहास (World Autism Awareness Day History)बता दें कि संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 18 दिसंबर 2007 को 2 अप्रैल को विश्व ऑटिज्म जागरूकता दिवस के रूप में घोषित किया था. इसके बाद 2 अप्रैल 2008 में पहली बार ये खास दिन मनाया गया. विश्व ऑटिज्म जागरूकता दिवस का मुख्य उद्देश्य ऑटिज्म से जुड़े मुद्दों पर ध्यान केंद्रित करना और समाज में ऑटिज्म से प्रभावित व्यक्तियों के अधिकारों को बढ़ावा देना है.
विश्व ऑटिज्म जागरूकता दिवस 2025 की थीम (World Autism Awareness Day Theme)हर साल इस खास दिन को मनाने के लिए एक थीम तय की जाती है. वहीं, इस साल विश्व ऑटिज्म जागरूकता दिवस की थीम ‘न्यूरोडायवर्सिटी को आगे बढ़ाना और संयुक्त राष्ट्र सतत विकास लक्ष्यों (SDGs) के साथ समन्वय' (Advancing Neurodiversity and the UN Sustainable Development Goals) तय की गई है.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं