
Jadi booti ke fayde : प्राचीन समय में गंभीर से गंभीर रोगों को ठीक करने के लिए जड़ी बूटियों का इस्तेमाल किया जाता था. और आज भी इनकी उपयोगिता बनी हुई है आधुनिक चिकित्सा पद्धति आ जाने के बावजूद. अंग्रेजी दवाइयों के साथ-साथ लोग आयुर्वेदिक उपचार भी करते हैं. इसकी खास बात है कि ये शरीर को किसी तरह से नुकसान नहीं पहुंचाता. आज हम जड़ी बूटियों की इतनी बात क्यों कर रहे हैं आप सोच रहे होंगे, तो बता दें कि इस लेख में चिरायता नाम की जड़ी के बारे में बताने जा रहे हैं जिसके फायदे जानकर उसका इस्तेमाल जरूर करेंगे आप इन रोगों में.
चिरायता के फायदे
- हालांकि ये स्वाद में कड़वा होता है. लेकिन ये रोगों से लड़ने में उतना ही फायदेमंद है. इसमें अमारोगेंटिन बायोएक्टिव कंपाउंड पाया जाता है जो ब्लड शुगर को कंट्रोल करने का काम करता है.
- चिरायता का काढ़ा पीने से खांसी-बुखार और जुकाम में लाभ मिलता है. इसका काढ़ा कोरोना रोगियों को जरूर पीना चाहिए. इसके इस्तेमाल के बारे में तो भारत सरकार के आयुष मंत्रालय की ओर से भी कहा गया है.
- इसके सेवन से रोग प्रतिरोधक क्षमता भी बूस्ट होती है. इसमें मैग्निफेरिन, बायोएक्टिव कंपाउंड पाया जाता है जो इम्यूनोमॉड्यूलेटरी को प्रदर्शित करता है जिससे रोग प्रतिरोधक क्षमता प्रभावित होती है.
- एनीमिया में भी इसका इस्तेमाल किया जाता है. इससे शरीर में खून की कमी नहीं होती है. अगर आपको ब्लड की कमी की शिकायत है तो इसका काढ़ा पीना शुरू कर दीजिए.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं