विज्ञापन
This Article is From Oct 27, 2022

Bhai Dooj 2022: घर से दूर हों भाई-बहन तब भी करा सकते हैं अपने प्यार का एहसास, भेजिए दिल को छू लेने वाले भाई दूज के मैसेज

Bhai Dooj 2022: भाई-बहन के बीच फासले रास्तों के भले ही हों लेकिन दिलों के नहीं होने चाहिए. अपने मन की बात कहने और भाई दूज की शुभकामनाएं देने के लिए दूर बैठे भाई या बहन को भेजिए ये प्यारभरी विशेज.

Bhai Dooj 2022: घर से दूर हों भाई-बहन तब भी करा सकते हैं अपने प्यार का एहसास, भेजिए दिल को छू लेने वाले भाई दूज के मैसेज
Bhai Dooj 2022 Wishes: भाई या बहन को भेजने के लिए परफेक्ट हैं ये संदेश. पढ़ते ही चेहरे पर आ जाएगी मुस्कुराहट. 

Bhai Dooj 2022: हर साल भाई दूज का त्योहार जोरशोर से मनाया जाता है. इस दिन विवाहित बहने अपने भाइयों के घर आती हैं या भाई अपनी बहनों से नारियल लेने और शगुन देने जाते हैं. लेकिन, कई बार मिलना संभव नहीं हो पाता और समझ नहीं आता कि बहन या भाई को किस तरह भाई दूज की बधाई दें. आपके आपसी प्रेम को प्रकट करने और मन की बात कहने के लिए आप यहां दिए गए संदेश (Messages) भाई या बहन को भेज सकते हैं. आपको असमंजस भी नहीं होगा और आप बधाई भी दे सकेंगे. तो देर मत कीजिए और इन मैसेज, कोट्स, शायरी और विशेज को भेजकर कहिए हैप्पी भाई दूज.

भाई दूज के बधाई संदेश | Bhai Dooj Wishes 

भाई बहन सदा रहें पास,
दोनों में अटूट रहे प्यार.

हैप्पी भाई दूज! 

बहन चाहे भाई का प्यार
नहीं चाहे कीमती उपहार,
रिश्ता अटूट रहे सदियों तक 
मिले मेरे भाई को खुशियां अपार.

हैप्पी भाई दूज! 


याद है हमारा वो बचपन
वो लड़ना-झगड़ना और मनाना
यही होता है भाई बहन का असल प्यार.

हैप्पी भाई दूज! 


याद है हमारा वो बचपन
वो लड़ना-झगड़ना और मनाना,
यही होता है भाई बहन का असल प्यार
हैप्पी भाई दूज! 


याद आता है अक्सर वो गुजरा हुआ जमाना
तेरी मीठी सी आवाज में भाई कहकर बुलाना,
अब किससे छेड़छाड़ करूं मेरी बहना
तेरी बहुत याद आती है मेरी प्यारी बहना.

हैप्पी भाई दूज! 

लाल गुलाबी रंग है, झूम रहा संसार
सूरज की किरणें, खुशियों की बहार,
चांद की चांदनी, अपनों का प्यार
बधाई हो भैया दूज का त्योहार.
हैप्पी भाई दूज! 


भाई दूज का है आया शुभ त्योहार
बहनों की दुआएं भाइयों के लिए हजार,
भाई बहन का यह अनमोल रिश्ता है बहुत अटूट
बना रहे यह बंधन हमेशा खूब.

हैप्पी भाई दूज! 


भाई दूज का त्यौहार है, भैया जल्दी आओ,
अपनी प्यारी बहना से तिलक लगवाओ. 

हैप्पी भाई दूज! 

प्रेम और विश्वास के बंधन को मनाओ
जो दुआ मांगो उसे तुम हमेशा पाओ,
भाई दूज का त्योहार है
भैया जल्दी आओ अपनी प्यारी बहना से आकर तिलक लगाओ.
हैप्पी भाई दूज! 

Watch : दिवाली से पहले अयोध्‍या में रंगीन रोशनी और लेजर शो ने किया मंत्रमुग्‍ध

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com