विज्ञापन
This Article is From Nov 26, 2022

Alia Bhatt और Ranbir Kapoor ने रखा बेटी का सबसे अनोखा नाम, आप भी अपने बच्चे को दे सकते हैं ये 10 Unique Names

Alia Bhatt-Ranbir Kapoor: एक्टर रनबीर कपूर और एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने अपनी लाडली को सबसे हटकर और प्यारा नाम दिया है. इस नाम के अलग-अलग अर्थ भी हैं. 

Alia Bhatt और Ranbir Kapoor ने रखा बेटी का सबसे अनोखा नाम, आप भी अपने बच्चे को दे सकते हैं ये 10 Unique Names
Unique Baby Names: रनबीर और आलिया की बेटी का नाम है बेहद खास.

Celebrity News: पहली बार माता-पिता बने आलिया भट्ट और रनबीर कपूर ने अपनी बेटी को बेहद खूबसूरत नाम दिया हैं. आलिया (Alia Bhatt) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के माध्यम से यह भी बताया कि दादी नीतू कपूर (Neetu Kapoor) ने अपनी नन्ही गुड़िया के लिए यह नाम चुना है. आलिया ने नाम का खुलासा करते हुए अपने पोस्ट में लिखा, "राहा के बहुत से अर्थ होते हैं, राहा का सबसे शुद्ध अर्थ है दैवीय राह, स्वाहिली में इसे चहक कहते हैं, संस्कृत में राहा का अर्थ है वंश या कुल, बांग्ला में आराम, कम्फर्ट और रिलीफ, अरबी में शांति और इस नाम का मतलब खुशी, आज़ादी और कृपा भी है. और उसके नाम की वास्तविकता की तरह, जब हमने उसे उठाया तो यह सब महसूस किया." है ना राहा सबसे अलग, अनोखा और खास नाम. आप भी अपने बच्चे को सबसे अलग नाम देना चाहते हैं तो यहां दिए गए नामों की लिस्ट पर नजर डाल लीजिए. 


बच्चों के लिए सबसे यूनिक नाम | Unique Names For Babies 

रेवा 


यह बोहो स्टाइल नाम है जो बेटी को दिया जा सकता है. इस नाम का अर्थ है बारिश और साथ ही भारत में बहने वाली एक नही का नाम भी रेवा है. 

दिवित 


बेटे को देने के लिए यह नाम अच्छा है. इसका अर्थ होता है अमर. 

धृति 


साहस, मनोबल, स्थिरता और संकल्प जैसे अर्थों वाला नाम बेहद खूबसूरत है. इसे सदाचार और धैर्य का पर्याय भी कहा जा सकता है. 

कायरा 


इस यूनिक और मॉडर्न नाम को अक्षरों के जोड़ से सिर्फ बनाया ही नहीं गया है बल्कि इसका अर्थ भी अच्छा है. कायरा का अर्थ है सूर्य या फिर वह जिसमें सूर्य सा तेज प्रकाश हो. 

अनम्य 

लड़कों को यह यूनिक नाम दिया जा सकता है. इस नाम का अर्थ होता है वह जिसे झुकाया या दबाया ना जा सके. इसे बहादुरी और शक्ति का प्रतीक भी कह सकते हैं. 

गतिक 


वह जिसमें गति हो और जो तेज चालक हो उसे गतिक कहा जाता है. इस नाम का अर्थ ऊर्जा भी माना जा सकता है. बच्चे के जीवन में तीव्रता और गति को महत्व देने के लिए यह नाम दिया जा सकता है. 

निवान 

इस नाम का अर्थ है पवित्र झील या तालाब. गहरी सोच, समझ या शांत बच्चे को निवान कहा जा सकता है. 

अतीक्ष 

यह नाम बेहद ही खास सुनाई देता है. इसका अर्थ होता है समझदार. आपने ज्यादा बच्चों को इस नाम के साथ नहीं देखा होगा, ऐसे में बच्चे को अतीक्ष नाम देना एक अच्छा चुनाव है. 

प्रिशा 

बिटिया के लिए प्रिशा नाम का अर्थ होता है भगवान द्वारा दी गई प्रतिभा, प्रिय या प्रेमी. आसान शब्दों में भगवान के उपहार को प्रिशा कहा जा सकता है. 

देवी 

यह नाम हाल ही में बिपाशा बासू ने अपनी बेटी को दिया है. सुनने में यह शब्द बहुत अलग नहीं है लेकिन बच्चों को यह नाम देना बेहद अनोखा भी है. इसका अर्थ होता है दैवीय. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: