
Business Tips: जब आप किसी काम की शुरूआत करते हैं तो जाहिर सी बात है उसमें सफलता भी पाना चाहते ही हैं. जिस तरह कारोबार छोटा-बड़ा होता है उसी तरह सफलता के पैमाने भी अलग-अलग होते हैं. लेकिन, सफल व्यक्ति में पाए जाने वाले गुण और योग्यताएं (Skills) आमतौर पर समान ही होते हैं. ये वे गुण हैं जो मुश्किलों से लड़ने, लोगों से डील करने और कठिनाइयों को सुलझाने में सहायक साबित होते हैं. आप अपने बिजनेस (Business) को इन टिप्स से बेहतर बना पाएंगे और टीम पहले से अच्छी तरह लीड कर सकेंगे.
बिजनेस पर्सन में होनी चाहिए ये स्किल्स
लॉजिकल थिकिंग
भावनाओं या तुक्का मारने के बल पर कारोबार नहीं चलाए जा सकते. आप अपने कर्मचारियों से डील करते हुए भी बिना लॉजिकल (Logical) हुए बात नहीं कर सकते हैं. आपका काम आपके लिए तभी सुचारू रहेगा और कर्मचारी भी आपको तभी सम्मान की नजर से देख पाएंगे जब आप लॉजिकली उनसे बात करेंगे, दिक्कतें सुलझाएंगे और काम करेंगे.
बिजनेस में मुश्किले आती ही हैं. कभी काम अच्छा चलता है तो कभी रुकावटें आती हैं. लेकिन, इसका यह बिल्कुल अर्थ नहीं है कि आप नकारात्मक भाव अपना लें. कई बार आपकी टीम आपकी तरफ इस आशा से देखती है कि वे जो नकारात्मकता महसूस कर रहे हैं उसका समाधान आप निकालेंगे या उन्हें सकारात्मक (Positive) दृष्टिकोण से समझाएंगे. लीडर के रूप में आपको सकारात्मक रहना सीखना होगा.
किसी प्लान को बनाना और उसे एक्जिक्यूट करना या कहें उसका क्रिन्यानवयन करना दो अलग चीजे हैं. प्लान कोई भी बना सकता है लेकिन उसका क्रिन्यानवयन करना मुश्किल होता है. आप ऐसे बिजनेस पर्सन बनें जिसे प्लान बनाने के साथ-साथ उसका क्रिन्यानवयन करना भी आता हो.
आपके बिजनेस में कितना पैसा कहां लग रहा है और क्यों लग रहा है यह आपको पता होना चाहिए. अगर आप फाइनैंशियल मैनेजमेंट (Financial Management) नहीं समझेंगे तो काबिल और भरोसेमंद लोगों के बिना आपकी कंपनी के अकाउंट्स का आपको सही अंदाजा नहीं लग पाएगा. फाइनैंशियल समझ बेहद आवश्यक है.
लीडरशिपएक लीडर वह होता है जो अपनी टीम को साथ लेकर चलता है. लीडरशिप स्किल्स एक सफल बिजनेस पर्सन बनने में आपकी बेहद मदद करेगी. बॉस अपनी टीम से काम निकलवाना जानता है लेकिन एक लीडर अपनी टीम के साथ काम करता है, टीम को काम करने का उत्साह देता है और टीमवर्क पर जोर देता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं