विज्ञापन
This Article is From Nov 15, 2022

सर्दी के मौसम में शहद में डूबा हुआ लहसुन खाने से मिलते हैं सेहत को 4 बड़े फायदे

Cold and cough : अब तक आपने सर्दी-जुकाम और बुखार से राहत पाने के लिए अदरक, काली मिर्च, तुलसी की चाय पी होगी जबकि एक और नुस्खा अपनाया जा सकता है वो है शहद में डुबा हुआ लहसुन.

सर्दी के मौसम में शहद में डूबा हुआ लहसुन खाने से मिलते हैं सेहत को 4 बड़े फायदे
शरीर में खराब Cholesterol को नियंत्रित करने के लिए इसका सेवन जरूर करना चाहिए.

Honey and garlic benefits : सर्दी के मौसम में संक्रमित बीमारियों (infectious disease) के होने का खतरा ज्यादा रहता है. जिसके कारण लोग इस मौसम में कोई ना कोई नुस्खा अपनाते रहते हैं इम्यून को मजबूत रखने के लिए. ठंड के में सर्दी-जुकाम (cold and cough) और बुखार (fever) सबसे ज्यादा होता है. ऐसे में राहत पाने के लिए लोग अदरक, काली मिर्च, तुलसी की चाय पीते हैं. इसके अलावा एक और नुस्खा अपनाया जा सकता है वो है शहद में डूबा हुआ लहसुन. इसके सेवन से 4 तरह के फायदे होते हैं जो यहां बताए जा रहे हैं.

शहद और लहसुन के फायदे

- सर्दी जुकाम में अगर आप इसको खाते हैं तो बहुत आराम मिलेगा यकीनन. यह घरेलू नुस्खा गले में खराश और सूजन को भी कम करता है. अस्थमा रोगियों के लिए तो यह देसी रेमेडी बहुत लाभकारी है.

- वहीं, जो लोग मोटापे का शिकार हो गए हैं उन्हें तो इसको जरूर अपना लेना चाहिए. जो लोग डायरिया जैसी बीमारी से पीड़ित हैं तो इसका सेवन जितना जल्दी हो करना शुरू कर दें.

- शरीर में खराब कोलेस्ट्रॉल को नियंत्रित करने के लिए इसका सेवन जरूर करना चाहिए. इससे ब्लड सर्कुलेशन में सुधार आता है. इससे हार्ट से जुड़ी समस्याएं, जैसे- ब्लॉकेज और स्ट्रोक का खतरा कम होता है.

- और सबसे जरूरी चीज ये आपके इम्यून को मजबूती प्रदान करता है. रिसर्च के अनुसार रोजाना लहसुन और शहद जैसे सुपरफूड का सेवन करने से बॉडी की प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है. 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: