विज्ञापन
This Article is From Jan 22, 2016

कोलकाता हिट एंड रन मामला : तृणमूल से जुड़े मोहम्मद सोहराब के खिलाफ वारंट जारी

कोलकाता हिट एंड रन मामला : तृणमूल से जुड़े मोहम्मद सोहराब के खिलाफ वारंट जारी
फाइल फोटो
कोलकाता: कोलकाता की एक अदालत ने गुरुवार को मोहम्मद सोहराब के खिलाफ 13 जनवरी के हिट एंड रन मामले में गिरफ्तारी वारंट जारी किया, जिसमें एक वायु सेना अधिकारी की गणतंत्र दिवस परेड के रिहर्सल के दौरान तेज गति से जा रही एक कार से कुचले जाने से मौत हो गई थी।

मोहम्मद सोहराब घटना के मुख्य आरोपी सांबिया सोहराब के पिता हैं।

बैंकशाल अदालत के मुख्य मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट संजय रंजन पाल ने मोहम्मद सोहराब के खिलाफ कोलकाता पुलिस की प्रार्थना पर गिरफ्तारी वारंट जारी किया। मोहम्मद सोहराब को तृणमूल कांग्रेस का सदस्य बताया जाता है।

कोलकाता पुलिस के संयुक्त आयुक्त (अपराध) देवाशीष बोराल ने कहा कि मोहम्मद सोहराब मामले की गुत्थी सुलझाने में अहम व्यक्ति हो सकते हैं इसलिए उनके खिलाफ वारंट जारी करने की मांग की गई।

बोराल ने कहा, ‘हमारा मानना है कि मोहम्मद सोहराब 13 जनवरी के हादसे के बाद जो कुछ भी हुआ उसके बारे में बहुत कुछ जानता है। मामले में घटनाक्रम को देखते हुए ऐसा लगता है कि उसने सांबिया और अन्य की भागने में मदद की। उसके मिल जाने से मामले की जांच में हमें मदद मिलेगी।

मोहम्मद सोहराब तृणमूल कांग्रेस का सदस्य बताया जाता है। वह राजद का पूर्व विधायक रह चुका है। सोहराब और उसका बड़ा बेटा अंबिया 13 जनवरी से फरार हैं और पुलिस ने दोनों की राज्य के भीतर और राज्य के बाहर तलाश शुरू कर दी है। सांबिया और उसके दो मित्रों शाहनवाज खान उर्फ सोनू और जॉनी को गिरफ्तार किया गया था।

संयोग से तृणमूल ने मोहम्मद सोहराब से खुद को अलग कर लिया है। पार्टी ने कहा है कि उसका ऑडी गाड़ी चला रहे व्यक्ति या उसके पिता से कोई संबंध नहीं है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
कोलकाता हिट एंड रन मामला, मोहम्‍मद सोहराब, गिरफ्तारी वारंट, तृणमूल कांग्रेस, वायु सेना अधिकारी, Kolkata Hit And Run Case, Mohammad Sohrab, Arrest Warrant, Trinmool Congress
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com