विज्ञापन
This Article is From Feb 07, 2025

गिरफ्तार होंगे सोनू सूद! लुधियाना की एक अदालत ने धोखाधड़ी से जुड़े मामले में जारी किया वारंट

लुधियाना की अदालत ने अपने आदेश में मुंबई के अंधेरी वेस्ट स्थित ओशिवारा पुलिस स्टेशन के प्रभारी अधिकारी को सोनू सूद को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया.

गिरफ्तार होंगे सोनू सूद! लुधियाना की एक अदालत ने धोखाधड़ी से जुड़े मामले में जारी किया वारंट
सोनू सूद के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट
नई दिल्ली:

पंजाब के लुधियाना की एक अदालत ने कथित धोखाधड़ी के मामले में बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया है. वारंट लुधियाना की न्यायिक मजिस्ट्रेट रमनप्रीत कौर ने जारी किया. लुधियाना के एक वकील राजेश खन्ना ने कथित ₹10 लाख की धोखाधड़ी से जुड़ा मामला दर्ज कराया है. उन्होंने आरोप लगाया कि मुख्य आरोपी मोहित शुक्ला ने उन्हें नकली रिजिका कॉइन में निवेश करने का लालच दिया. अदालत ने मामले में गवाही देने के लिए सोनू सूद को तलब किया लेकिन एक्टन समन पर हाजिर नहीं हुए. इसके चलते लुधियाना की न्यायिक मजिस्ट्रेट रमनप्रीत कौर ने वारंट जारी किया. 

लुधियाना की अदालत ने अपने आदेश में मुंबई के अंधेरी वेस्ट स्थित ओशिवारा पुलिस स्टेशन के प्रभारी अधिकारी को सोनू सूद को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया. समाचार एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार, आदेश में कहा गया है, "सोनू सूद, निवासी आवास संख्या 605/606 कैसाब्लांका अपार्टमेंट को विधिवत समन या वारंट जारी किया गया है लेकिन वह उपस्थित नहीं हुआ. आपको आदेश दिया जाता है कि आप सोनू सूद को गिरफ्तार करें और न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करें." 

मामले की अगली सुनवाई 10 फरवरी को निर्धारित की गई है. गिरफ्तारी वारंट जारी होने से कुछ दिन पहले सोनू सूद ने आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू से मुलाकात की और सोमवार (3 फरवरी) को राज्य में स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने के लिए चार एम्बुलेंस दान कीं. 'फतेह' एक्टर ने सूद चैरिटी फाउंडेशन को उनके समर्थन और मार्गदर्शन के लिए सीएम नायडू के प्रति आभार और सम्मान व्यक्त किया क्योंकि वे एक स्वस्थ भारत की दिशा में काम करना जारी रखते हैं.

अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर सोनू ने नायडू के साथ कई तस्वीरें शेयर कीं, जिसमें वह सीएम का अभिवादन करते और तस्वीरों के लिए उनके साथ पोज देते नजर आए. उन्होंने तस्वीरों के साथ लिखा, "एम्बुलेंस जीवन बचाने में महत्वपूर्ण हैं, और मुझे आंध्र प्रदेश राज्य को चार एम्बुलेंस दान करके रोगियों को समय पर उपचार सुनिश्चित करने की इस यात्रा को शुरू करने में खुशी हो रही है. स्वस्थ भारत की दिशा में काम करने के हमारे प्रयासों को जारी रखने के लिए समर्थन और मार्गदर्शन के लिए @ncbn.official सर का हार्दिक धन्यवाद."

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com