विज्ञापन
This Article is From Dec 24, 2016

कोलकाता में पानी की टंकी से दो बच्चों के शव बरामद

कोलकाता में पानी की टंकी से दो बच्चों के शव बरामद
प्रतीकात्मक चित्र
कोलकाता: दक्षिणी कोलकाता के बंसद्रोनी इलाके में शनिवार को एक निमार्णाधीन इमारत की एक पानी की टंकी से दो बच्चों के शव बरामद किए गए.

बंसद्रोनी पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी ने बताया, 'दक्षिणी कोलकाता के बंसद्रोनी इलाके में शनिवार सुबह एक निमार्णाधीन इमारत की एक पानी की टंकी से अंकित घोष (7) और सुभोजित दोवारी (5) के शव बरामद किए गए.'

पुलिस ने बताया कि दोनों बच्चे सुबह से लापता थे. बच्चों को एमआर बांगुर अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

अधिकारी ने बताया, 'ऐसा लगता है कि वह खेल के दौरान पानी की टंकी में गिर गए. उनके शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.'

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
कोलकाता, बच्चों के शव, पानी की टंकी, Kolkata, Dead Bodies, Water Tank
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com