विज्ञापन

UPSC Interview question : चकबंदी, हदबंदी और जमाबंदी में क्या अंतर है?

चकबंदी, हदबंदी और जमाबंदी जमीन से जुड़े शब्द हैं. इनकी जानकारी जमीन के सही मालिकाना हक और विवाद से बचने के लिए बेहद जरूरी है. हालांकि, ज्यादातर लोगों को इनके बारें में पता ही नहीं होता है. इस आर्टिकल में जानिए तीनों में अंतर क्या है...

UPSC Interview question : चकबंदी, हदबंदी और जमाबंदी में क्या अंतर है?
चकबंदी का मतलब गांव या क्षेत्र की जमीन को व्यवस्थित करना है.

Difference between Chakbandi, Hadbandi and Jamabandi: चकबंदी, हदबंदी और जमाबंदी जमीन से जुड़े ऐसे कानूनी और प्रशासनिक शब्द हैं, जिन्हें लेकर ज्यादातर लोग कंफ्यूज रहते हैं. बहुत से लोग यह समझ नहीं पाते कि इनका मकसद क्या है, कहां यूज होते हैं और क्यों जरूरी हैं. अगर आप भी यही सोच रहे हैं कि इन तीनों में फर्क क्या है और ये जमीन के रिकॉर्ड या मालिकाना हक से कैसे जुड़े हैं, तो यह आर्टिकल आपके लिए है. इसमें हम आपको एकदम आसान भाषा में बताएंगे कि चकबंदी, हदबंदी और जमाबंदी क्या हैं और इनकी मदद से आप अपने खेत या जमीन के रिकॉर्ड को सही और अपडेट कैसे रख सकते हैं...

भारत में पहली कंपनी कौन सी थी, आज वो है या फिर बंद हो चुकी है, जानिए सारी डिटेल

चकबंदी क्या है

चकबंदी का मतलब गांव या क्षेत्र की जमीन को व्यवस्थित करना है. इसमें किसानों की जमीन को समान हिस्सों में बांटा और मार्क किया जाता है, ताकि हर खेत साफ और पहचानने में आसान हो.

इस प्रक्रिया में गांव का नक्शा बनाया जाता है. हर किसान की जमीन का मालिकाना हक और हिस्सा साफ किया जाता है. छोटे-छोटे खेतों को एक समान और व्यवस्थित योजना में लाया जाता है. इसका मकसद जमीन के विवाद को कम करना, खेती के लिए जमीन को व्यवस्थित और आसान बनाना और हर किसान को अपने खेत का सही हक दिखाना है. जैसे अगर गांव में कई छोटे-छोटे खेत हैं और कोई किसान अपने हिस्से की जमीन ठीक तरह से पहचान नहीं पा रहा है, तो चकबंदी के बाद हर हिस्सा सही तरह मिलता है.

हदबंदी क्या होता है

हदबंदी का मतलब किसी जमीन की सीमा तय करना है. इसमें जमीन के चारों तरफ यह तय किया जाता है कि आपकी जमीन कहां से शुरू और कहां खत्म होती है. इसके लिए अधिकारी जमीन का नक्शा और हदबंदी का रिकॉर्ड तैयार करते हैं. जैसे, अगर आपके खेत की सीमा साफ नहीं है और पड़ोसी से झगड़ा है, तो हदबंदी कराकर आपकी और पड़ोसी की जमीन की साफ और तय सीमा बनती है.

जमाबंदी क्या है

जमाबंदी का मतलब किसी जमीन के मालिक और उसकी फसल की जानकारी का आधिकारिक रिकॉर्ड है. इसमें जमीन किसके नाम है और उसमें कौन-कौन सी फसलें लगी हैं, इसकी डिटेल्स होती है. इसे राजस्व रिकॉर्ड के रूप में रखा जाता है और यह जमीन के कानूनी हक को साबित करने में मदद करता है. जमाबंदी का रिकॉर्ड हर साल अपडेट किया जाता है. जैसे- अगर आपको अपने खेत का मालिकाना हक या फसल का रिकॉर्ड दिखाना हो, तो जमाबंदी सबसे भरोसेमंद दस्तावेज है.

चकबंदी, हदबंदी और जमाबंदी में मुख्य अंतर क्या है

चकबंदी, हदबंदी और जमाबंदी में मुख्य अंतर यह है कि ये तीनों जमीन से जुड़े अलग-अलग काम करती हैं. चकबंदी जमीन को व्यवस्थित बनाने, हदबंदी सीमा तय करने और जमाबंदी मालिकाना रिकॉर्ड रखने की प्रक्रिया है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com