झारखंड (Jharkhand) के धनबाद (Dhanbad) जिले के बाघमारा के कतरास थाना क्षेत्र के भगत मोहल्ला में एक दो मंजिला मकान अचानक गुरुवार को गिर पड़ा. मकान गिरने के बाद मलबे में कई लोगों के फंसे होने की सूचना मिलने होने पर जिला प्रशासन की पूरी टीम तुरंत मौके पर पहुंची. बीसीसीएल प्रबंधन, स्थानीय लोगों तथा विशेषज्ञों की सहायता से युद्धस्तर पर राहत एवं बचाव कार्य प्रारंभ किया गया. देर रात मलबे में फंसे तीनों लोगों को बाहर निकाल लिया गया. जिसमें एक महिला की मौत हो गई.
वहीं, हादसे में मकान मालिक प्रदीप गुप्ता और उनके पुत्र घायल हो गये. दोनों का इलाज स्थानीय नर्सिंग होम में चल रहा है.
हादसे की सूचना मिलने के बाद उपायुक्त ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अनुमंडल पदाधिकारी, बाघमारा के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी तथा कतरास थाना को शीघ्र घटनास्थल पर पहुंचने तथा केशलपुर कोलियरी के साथ समन्वय स्थापित कर माइनिंग सरदार महेंद्र चौहान के नेतृत्व में बचाव कार्य शुरू किया गया.
वीडियो: गुरुग्राम में तीन मंजिला इमारत धराशायी, दो लोगों की मौत
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं