धनबाद के तेतुलमारी थाना क्षेत्र स्थित सेंट जेवियर्स स्कूल में पढ़ने वाली एक छात्रा ने सोमवार को कमरे में फंदे से झूलकर आत्महत्या कर ली. छात्रा ने स्कूल की शिक्षिका के प्रताड़ना से तंग होकर हनुमानगढ़ी कॉलोनी स्थित अपने घर के कमरे में फंदे से झूलकर अपनी जान दे दी. मंगलवार को गुस्साए परिजन और स्थानीय लोग मृत छात्रा के शव को लेकर स्कूल के सामने सड़क पर धरने पर बैठ गए, जिसके चलते काफी देर तक यातायात बाधित रहा.
मृत छात्रा की मां वंदना देवी ने बताया कि सोमवार को छात्रा बिंदी लगाकर अपने स्कूल गई थी. विद्यालय परिसर में स्कूल की शिक्षिका सिंधु मैडम ने बिंदी लगाकर आने पर एतराज जताया और सभी छात्रों के बीच छात्रा को थप्पड़ जड़ दिया. शिक्षिका के इस बर्ताव से आहत 10वीं की छात्रा ने घर लौटकर अपने कमरे में फंदे से लटककर खुदकुशी कर ली। मृतक छात्रा 17 साल की थी.
खुदकुशी के समय छात्रा ने स्कूल की ड्रेस पहन रखी थी. साथ ही छात्रा ने तेतुलमारी पुलिस के नाम सुसाइड नोट भी लिखा, जिसे उसने अपनी यूनिफार्म में रखा था. सुसाइड नोट में छात्रा ने अपनी मौत के लिए स्कूल की शिक्षिका सिंधु मैडम को जिम्मेदार ठहराया है. साथ ही पुलिस से शिक्षिका के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की भी मांग की है.
वहीं तेतुलमारी पुलिस के साथ मौके पर पहुंची डीएसपी निशा मुर्मू ने किसी तरह मृत छात्रा के परिजनों और स्थानीय लोगो को समझाबुझाकर धरना समाप्त कराया. फिलहाल पुलिस ने सेंट जेवियर्स स्कूल के प्रिंसिपल और शिक्षिका पर प्राथमिकी दर्ज की है.
ये भी पढ़ें :
* झारखंड में कॉन्ट्रैक्ट पर नियुक्त महिला कर्मियों को भी मिलेगा 180 दिन का मैटरनिटी लीव
* रांची में एक और आधुनिक मेडिकल कॉलेज की स्थापना की जाएगी: हेमंत सोरेन
* 2024 के लोकसभा चुनाव में झारंखड की सभी 14 सीटों पर जीत दर्ज करेगी भाजपा: बाबूलाल मरांडी
हेल्पलाइन | |
---|---|
वंद्रेवाला फाउंडेशन फॉर मेंटल हेल्थ | 9999666555 या help@vandrevalafoundation.com |
TISS iCall | 022-25521111 (सोमवार से शनिवार तक उपलब्ध - सुबह 8:00 बजे से रात 10:00 बजे तक) |
(अगर आपको सहारे की ज़रूरत है या आप किसी ऐसे शख्स को जानते हैं, जिसे मदद की दरकार है, तो कृपया अपने नज़दीकी मानसिक स्वास्थ्य विशेषज्ञ के पास जाएं) |
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं