विज्ञापन
This Article is From Oct 28, 2022

"कभी भी ‘एटम बम’ फट सकता है" : हेमंत सोरेन की सदस्यता पर फैसले के सवाल पर राज्यपाल

लाभ के पद मामले में सोरेन को विधानसभा सदस्यता से अयोग्य ठहराने की भाजपा की याचिका के बाद चुनाव आयोग ने 25 अगस्त को झारखंड के राज्यपाल को अपना फैसला भेजा था.

"कभी भी ‘एटम बम’ फट सकता है" : हेमंत सोरेन की सदस्यता पर फैसले के सवाल पर राज्यपाल
रायपुर:

झारखंड के राज्यपाल रमेश बैस ने कहा है कि उन्होंने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से जुड़े लाभ के पद मामले में ‘एक और राय' मांगी है. दीपावली मनाने के लिए अपने गृह जिले रायपुर में मौजूद बैस ने बुधवार को एक समाचार चैनल के संवाददाता से बातचीत में कहा कि झारखंड में कभी भी ‘एटम बम' फट सकता है.

बैस से जब पूछा गया कि झारखंड में सोरेन सरकार के सहयोगियों ने उन पर राज्य सरकार को अस्थिर करने की साजिश में शामिल होने का आरोप लगाया है तो उन्होंने कहा, “अगर मेरी सरकार को अस्थिर करने की मंशा होती तो मैं चुनाव आयोग की जो सिफारिश आई है, उसके आधार पर निर्णय ले सकता था. लेकिन मैं बदले की भावना से या किसी को बदनाम करने के लिए कोई भी कार्रवाई करना नहीं चाहता.”

बैस ने कहा, “चूंकि, मैं एक संवैधानिक पद पर हूं, मुझे संविधान की रक्षा करनी है. संविधान के अनुसार चलना है. मेरे उपर कोई उंगली न उठाए कि इन्होंने बदले की भावना से ऐसा किया है. इसलिए मैंने ‘एक और राय' मांगी है.”

हालांकि, उन्होंने चुनाव आयोग की सिफारिश के बारे में विस्तार से नहीं बताया और न ही यह स्पष्ट किया कि दूसरी राय किससे मांगी गई है.

" न अयोग्य ठहराने का डर और न सरकार को कोई ख़तरा "; झारखंड CM हेमंत सोरेन NDTV से बोले

यह पूछे जाने पर कि क्या एक और राय मिलने के बाद कोई बड़ा फैसला सामने आएगा, राज्यपाल ने कहा, “दिल्ली में तो पटाखों पर पाबंदी है. लेकिन झारखंड में पटाखा प्रतिबंधित नहीं है. हो सकता है कि एकाध ‘एटम बम' फट जाए.”

लाभ के पद मामले में सोरेन को विधानसभा सदस्यता से अयोग्य ठहराने की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की याचिका के बाद चुनाव आयोग ने 25 अगस्त को झारखंड के राज्यपाल को अपना फैसला भेजा था.

हालांकि, चुनाव आयोग के फैसले को अभी तक सार्वजनिक नहीं किया गया है, लेकिन चर्चा है कि आयोग ने खनन पट्टे के मामले में एक विधायक के रूप में मुख्यमंत्री को अयोग्य ठहराने की सिफारिश की है.

'अगर मैं मुजरिम हूं.. तो सजा सुना दिया जाए': जानें CM हेमंत सोरेन ने ऐसा क्यों कहा

राज्य में ऐसी कयासों के बीच मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इस महीने की 15 तारीख को कहा था कि देश के इतिहास में ऐसा संभवतः पहली बार है कि ‘अपराधी' बार-बार पूछ रहा है कि उसने क्या अपराध किया है और यदि अपराध किया है तो उसकी सजा बता दें, लेकिन उसे उसका अपराध न बताकर ही एक तरह से दंडित किया जा रहा है.

झारखंड में सरकार गिराने के लिए सत्तारूढ़ झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) और कांग्रेस के विधायकों की खरीद-फरोख्त की आशंका के बीच पिछले महीने सोरेन सरकार ने विधानसभा में विश्वास मत हासिल किया था. इस दौरान विपक्षी राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के विधायकों ने सदन से बहिगर्मन किया था.

झारखंड सीएम हेमंत सोरेन NDTV से बोले- "उनकी सरकार को कोई खतरा नहीं"

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
महाराष्ट्र और झारखंड में कब होंगे विधानसभा के चुनाव? किस पार्टी का दिख रहा दम? समझें सियासी समीकरण
"कभी भी ‘एटम बम’ फट सकता है" : हेमंत सोरेन की सदस्यता पर फैसले के सवाल पर राज्यपाल
झारखंड : एयरोसोल प्रदूषण में 2023 में हो सकती है पांच प्रतिशत की वृद्धि
Next Article
झारखंड : एयरोसोल प्रदूषण में 2023 में हो सकती है पांच प्रतिशत की वृद्धि
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com