- पुलिस ने टीएसपीसी नामक नक्सली संगठन के चार सदस्यों को किया गिरफ्तार
- झारखंड में चतरा जिले के लावालौंग में छापेमारी किया गिरफ्तार
- पुलिस ने नक्सली नेता को लावालौंग थाना क्षेत्र के होसिल गांव से गिरफ्तार क
झारखंड में चतरा जिले के लावालौंग में छापेमारी कर पुलिस ने टीएसपीसी नामक नक्सली संगठन के कथित दस्ता कमांडर ननकू गंझू को एक एके-47 राइफल एवं कारतूसों के साथ गिरफ्तार कर लिया है. चतरा के पुलिस अधीक्षक रिषभ कुमार झा ने यहां बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर की गयी कार्रवाई में टीएसपीसी के नक्सलियों के विरुद्ध चतरा पुलिस को बुधवार को उस समय बड़ी सफलता मिली जब विशेष छापेमारी अभियान में गंझू को गिरफ्तार कर लिया गया. उन्होंने बताया कि पुलिस ने नक्सली नेता को लावालौंग थाना क्षेत्र के होसिल गांव से गिरफ्तार किया.
पुलिस ने उसके पास से एक एके-47 राइफल और 7.62 एमएम के 130 राउंड कारतूस, मैगजीन और गोली रखने का पाउच बरामद किया. सिमरिया के एसडीपीओ व थाना प्रभारी की संयुक्त टीम की कार्रवाई में पुलिस ने यह सफलता हासिल की. पुलिस अधीक्षक झा ने बताया कि यह कट्टर नक्सली तीन दिन पूर्व हुई पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में भी शामिल था.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं