विज्ञापन

झारखंड में चुनाव आयोग ने बीजेपी को अपने वीडियो को सोशल मीडिया से हटाने का निर्देश दिया 

झारखंड में पहले चरण का मतदान हो चुका है. दूसरे चरण का मतदान 20 नवंबर को होना है. मतगणना 23 नवंबर को होगा. कांग्रेस और जेएमएम के मुकाबले में भाजपा अपना पूरा जोर लगा रही है.

झारखंड में चुनाव आयोग ने बीजेपी को अपने वीडियो को सोशल मीडिया से हटाने का निर्देश दिया 
जेएमएम और कांग्रेस ने चुनाव आयोग से बीजेपी की शिकायत की थी.

चुनाव आयोग ने झारखंड भाजपा को उसका एक सोशल मीडिया पोस्ट हटाने के लिए कहा गया है. चुनाव आयोग ने इस पोस्ट को आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन बताया है. भाजपा को आदर्श आचार संहिता के प्रावधानों के कथित उल्लंघन पर जवाब देने के लिए भी कहा गया है. सत्तारूढ़ झारखंड मुक्ति मोर्चा और सहयोगी कांग्रेस की शिकायत के बाद चुनाव आयोग ने यह फैसला किया है.

आयोग ने अपने निर्देश में कहा है कि कांग्रेस और जेएमएम ने शिकायत की है कि भाजपा के एक्स और फेसबुक पर पोस्ट किया गया एक वीडियो सांप्रदायिक, दुर्भावनापूर्ण और भ्रामक है. इस वीडियो का शीर्षक है 'पूरे झारखंड का काया पलट देंगे'.

राज्य के निर्वाचन अधिकारी  ने आगे लिखा "शिकायत पर गौर करने पर, ऐसा प्रतीत होता है कि उपरोक्त वीडियो प्रथम दृष्टया आचार संहिता का उल्लंघन है. इसलिए, मौजूदा कानूनों और प्रक्रियाओं के अनुसार तत्काल इन्हें हटाने का निर्देश दिया जाता है."

झारखंड में पहले चरण का मतदान हो चुका है. दूसरे चरण का मतदान 20 नवंबर को होना है. मतगणना 23 नवंबर को होगा. कांग्रेस और जेएमएम के मुकाबले में भाजपा अपना पूरा जोर लगा रही है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: