2017 में अमित शाह ने बिरसा के गांव में आवास योजना का भूमि पूजन किया था
रांची:
झारखंड के खूंटी जिले में 7 सितंबर 2017 को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह अपने पूरे लाव-लश्कर के साथ बिरसा मुंडा के गांव उलिहातू पहुंचे थे. वहां पहुंचते ही उन्होंने शहीद ग्राम विकास अंतर्गत आवास योजना का भूमि पूजन बिरसा मुंडा के आंगन में किया था. कल्याण विभाग की तरफ से इस योजना के तहत उलिहातू में 136 आवास बनने थे. इन आवासों को गांववालों के बीच बांटा जाना था. अब 10 महीने बीतने को हैं. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एक बार फिर झारखंड का दौरा करनेवाले हैं. 11 जुलाई को वह एक दिवसीय दौरे पर झारखंड आ रहे हैं.
गौर करनेवाली बात यह है कि अब तक उलिहातू में अमित शाह के भूमि पूजन के बाद उक्त योजना के तहत एक भी ईंट नहीं लग पायी है. जैसा नजारा 17 सितंबर 2017 को था, वैसा ही नजारा आज भी है. ऐसे में सवाल उठता है कि क्या इस बार बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह उलिहातू गांव की सुध लेंगे? क्या वह पता करना चाहेंगे कि बिरसा मुंडा के गांववालों से जो वादा उन्होंने किया था, उस वादे का क्या हुआ?
VIDEO: 7 सितंबर 2017 को भी अमित शाह ने किया था झारखंड का दौरा
गौर करनेवाली बात यह है कि अब तक उलिहातू में अमित शाह के भूमि पूजन के बाद उक्त योजना के तहत एक भी ईंट नहीं लग पायी है. जैसा नजारा 17 सितंबर 2017 को था, वैसा ही नजारा आज भी है. ऐसे में सवाल उठता है कि क्या इस बार बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह उलिहातू गांव की सुध लेंगे? क्या वह पता करना चाहेंगे कि बिरसा मुंडा के गांववालों से जो वादा उन्होंने किया था, उस वादे का क्या हुआ?
VIDEO: 7 सितंबर 2017 को भी अमित शाह ने किया था झारखंड का दौरा
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं