विज्ञापन

क्या रात को अकेले सोना अच्छा है? अकेले सोने से क्‍या होता है, जान‍िए र‍िसर्च क्‍या कहती है

अकेले सोने में डर क्यों लगता है? अकेले सोते हैं, तो यह खबर आपके ल‍िए ही है, चल‍िए बताते हैं क‍ि अकेले सोना फायदेमंद है या नुकसान, साथ ही र‍िसर्च क्‍या कहती है, जान‍िए यहां पर.

क्या रात को अकेले सोना अच्छा है? अकेले सोने से क्‍या होता है, जान‍िए र‍िसर्च क्‍या कहती है
क्या अकेले सोना अच्छा है?

Akele sone ki aadat kaise dale : क्या आप भी अकेले सोते हैं. क्या आप जानते हैं यह आपकी सेहत के लिए अच्छा है या बुरा. बहुत से लोग सोचते हैं कि पार्टनर या फैमिली के साथ सोना बेहतर होता है, लेकिन साइंस कुछ और कहती है. रिसर्च के मुताबिक, अकेले सोना (Benefits of sleeping alone at night) कई लोगों के लिए बेहतर नींद, मेंटल हेल्थ और सेल्फ-बैलेंसिंग का कारण बन सकता है. हालांकि इसके कुछ नुकसान भी हैं. चलिए जानते हैं, अकेले सोने के फायदे (Health benefits of sleeping alone) और नुकसान और कब यह आपकी हेल्थ के लिए अच्छा या बुरा (Is sleeping alone bad for health) हो सकता है.

सर्दी में तुलसी को हरा-भरा कैसे रखें? ये 3 काम पौधे को रखेंगे हरा-भरा

क्या अकेले सोना बुरा है? (Is it bad to sleep alone)

एक्सपर्ट्स के अनुसार, अकेले सोना बुरा (Is sleeping alone good for you) नहीं है, लेकिन यह हर किसी के लिए अलग असर डालता है. अगर आप स्ट्रेस में हैं, दिनभर थकते हैं या हल्की नींद में बार-बार जागते हैं, तो अकेले सोना आपके लिए फायदेमंद हो सकता है. लेकिन अगर आप इमोशनली कमजोर महसूस करते हैं, डिप्रेशन या अकेलेपन से गुजर रहे हैं, तो यह नुकसानदायक भी हो सकता है. साइकोलॉजिस्ट्स का कहना है कि नींद की क्वॉलिटी इस बात पर भी निर्भर करती है कि आप किसके साथ और कैसे सोते हैं. अगर किसी के खर्राटे, करवटें या बार-बार उठने से आपकी नींद टूटती है, तो अकेले सोना बेहतर ऑप्शन है।

अकेले सोने के क्या फायदे हैं? (Benefits of sleeping alone)

1. गहरी और शांत नींद मिलती है

अकेले (sleep alone benefits) सोने पर आपको अपनी स्पेस, टेंपरेचर और करवट पर पूरा कंट्रोल मिलता है. कोई और आपकी नींद में बाधा नहीं डालता है. रिसर्च बताती है कि सिंगल स्लीपर्स को बेहतर REM (Rapid Eye Movement) नींद मिलती है.

2. मेंटल पीस और फोकस बढ़ता है

जब आप अकेले सोते हैं, तो आपका दिमाग ज्यादा आराम और स्थिरता महसूस करता है. इससे ब्रेन रिलैक्स होता है. सुबह उठने पर आप ज्यादा फ्रेश, एनर्जेटिक और फोकस्ड महसूस करते हैं.

3. शरीर का तापमान सही रहता है

कई बार दूसरों के साथ सोने से शरीर का तापमान बढ़ जाता है, जिससे पसीना या बेचैनी होती है. यह सेहत के लिए फायदेमंद होता है. अकेले सोने से यह दिक्कत खत्म होती है और नींद का थर्मल बैलेंस बना रहता है.

4. नींद का टाइम कंट्रोल में रहता है

आपको किसी की सोने-जागने की आदत से एडजेस्ट नहीं करना पड़ता है. अगर आप जल्दी उठना या देर से सोना पसंद करते हैं तो अकेले सोना परफेक्ट चॉइस है.

5. हेल्दी स्लीप रूटीन बनता है

सिंगल स्लीपर्स का स्लीप साइकल और बायोलॉजिकल क्लॉक ज्यादा स्टेबल रहती है. वे नियमित नींद के घंटे फॉलो करते हैं, जिससे हार्ट हेल्थ, डाइजेशन और स्किन क्वालिटी बेहतर होती है.

Latest and Breaking News on NDTV

अकेले सोने के नुकसान (Sleeping Alone Disadvantages)

1. इमोशनल खालीपन महसूस हो सकता है

लंबे समय तक अकेले सोने से कई लोग अकेलापन, चिंता या उदासी महसूस करने लगते हैं. अगर आप पहले से डिप्रेशन या स्ट्रेस से जूझ रहे हैं, तो यह फीलिंग और गहरी हो सकती है.

2. सेफ्टी की भावना कम होती है

कई लोगों को पार्टनर या फैमिली के साथ सोने से सेफ्टी का एहसास मिलता है. अकेले सोने पर डर या असुरक्षा बढ़ सकती है, खासकर अगर आप नई जगह या बड़े घर में रहते हैं.

3. रिलेशनशिप बंधन कमजोर हो सकता है

लंबे समय तक अलग-अलग सोने से कपल्स के बीच कम्युनिकेशन और इमोशनल बॉन्डिंग घट सकती है. स्लीप एक्सपर्ट्स मानते हैं कि बेड-टाइम कनेक्शन रिश्ते को मजबूत बनाता है.

Latest and Breaking News on NDTV

Photo Credit: Image Credit: Pexels

अकेलेपन से क्या बीमारी हो सकती है?

अकेलापन एक गंभीर बन सकती है, जो डिप्रेशन, चिंता और हृदय रोग, उच्च रक्तचाप जैसी शारीरिक बीमारियों को जन्म दे सकती है. इसका मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ने की संभावना ज्‍यादा बनी रहती है.  यहां तक कि इससे कई बार नेगेट‍िव व‍िचार भी आने लगते हैं. अकेलेपन की भावना से जो व्‍यक्‍त‍ि परेशान है, उसमें निराशा, अकेलापन और आत्मविश्वास में कमी महसूस होने की संभावना बनी रहती है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com