विज्ञापन
This Article is From Jun 17, 2017

झारखंड के गुमला में वज्रपात से 12 लोग घायल

गुमला जिले में कामडारा ब्लॉक के 3 गांव में तेज बारिश और आंधी के साथ वज्रपात की तीन घटनाएं हुई जिनमें कुल 12 लोग घायल हो गए.

झारखंड के गुमला में वज्रपात से 12 लोग घायल
प्रतीकात्मक चित्र
रांची: झारखंड के गुमला जिले के कामडारा इलाके में शनिवार शाम तेज आंधी और बारिश के साथ वज्रपात में तीन विभिन्न स्थानों पर कुल मिलाकर 12 लोग घायल हो गए, जिनमें कुछ की हालत गंभीर बनी हुई है.

पुलिस सूत्रों ने बताया कि रांची के पड़ोसी गुमला जिले में कामडारा ब्लॉक के 3 गांव में तेज बारिश और आंधी के साथ वज्रपात की तीन घटनाएं हुई जिनमें कुल 12 लोग घायल हो गए. घायलों में कम से कम चार की हालत गंभीर बनी हुई है.

उन्होंने बताया कि घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. लेकिन चार लोगों की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल भेजा गया है. झारखंड में कई इलाकों में पिछले दो-तीन दिनों से बारिश हो रही है और उसी सिलसिले में रांची और आसपास के जिलों में शनिवार शाम भी तेज आंधी के साथ वर्षा हुई जिस दौरान यह दुर्घटना घटी.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com