जम्मू-कश्मीर के कई इलाकों में इन दिनों भारी बर्फबारी हो रही है. यातायात पर बर्फबारी की वजह से बुरा असर पड़ा है. इसी बीच जब एक गर्भवती महिला को तकलीफ हुई, तो इसकी सूचना भारतीय सेना ( Indian Army) को मिली. इसके बाद जवानों ने जो कुछ किया, उससे हर किसी को उन पर गर्व महसूस होगा. जवानों ने बर्फीले रास्तों के बीच महिला को लिटा कर अस्पताल पहुंचाया और मानवता की मिसाल पेश की .
इस पूरे काम को भारतीय सेना के चिनार कोर के जवानों ने अंजाम दिया है. इसका एक वीडियो ट्विटर पर पोस्ट भी किया गया है. वीडियो में दिख रहा है कि चारों ओर बर्फ ही बर्फ है. वहीं कुछ जवान एक महिला को स्ट्रेचर पर लादकर लेकर जा रहे हैं.
#Chinarwarriors got a distress call from Ramnagri in #Shopian for urgent medical assistance for a pregnant lady. In heavy snowfall, evacuation team carried the lady on a stretcher & brought her to District Hospital #Shopian.
— Chinar Corps???? - Indian Army (@ChinarcorpsIA) January 9, 2022
Family blessed with a baby boy.#Kashmir@adgpi pic.twitter.com/Z1VGSAnnnk
बताया जा रहा है कि चिनार कोर के जवानों से गर्भवती महिला की तत्काल चिकित्सा सहायता के लिए शोपियां के रामनगरी से मदद मांगी गई थी. इसके बाद जवान उसे शोपियां के जिला अस्पताल में गए. वहां पर उसने एक शिशु को जन्म दिया.
कश्मीर में भारी बर्फबारी के कारण शनिवार को श्रीनगर हवाईअड्डे पर उड़ानें बाधित हुईं. उत्तरी कश्मीर के गुलमर्ग में न्यूनतम तापमान शून्य से 4.6 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया, जबकि पहलगाम में न्यूनतम तापमान शून्य से 0.2 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं