विज्ञापन

पहलगाम आतंकी हमले में छत्तीसगढ़ के एक बिजनेसमैन की मौत, राज्यपाल और CM ने जताया दुख

 मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने भी आतंकी हमले में मारे गए रायपुर निवासी मिरानिया के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि यह नृशंस और अमानवीय कृत्य अत्यंत निंदनीय है.

पहलगाम आतंकी हमले में रायपुर के बिजनेसमैन की मौत.

रायपुर:

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकी हमले में रायपुर के एक व्यवसायी की भी मौत हो गई. अधिकारियों ने बताया कि आतंकवादी हमले में रायपुर के व्यापारी दिनेश मिरानिया की जान चली गई. छत्तीसगढ़ के राज्यपाल रमेन डेका और मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने पहलगाम आतंकी हमले की निंदा की और रायपुर के व्यवसायी की मौत पर दुख जताया.

आतंकी हमला बेहद कायराना

 राज्यपाल रमेन डेका ने पहलगाम आतंकी हमले को बेहद कायराना हरकत बताते हुए इसकी कड़ी निंदा की और इस हमले में मारे गए लोगों की सद्गति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की. राज्यपाल ने कहा कि समूचा देश मृतकों के परिजनों के साथ खड़ा है. उन्होंने इस हमले का शिकार हुए रायपुर के व्यापारी दिनेश मिरानिया के निधन पर गहरा शोक व्यक्त कर ईश्वर से उनकी आत्मा की सद्गति एवं परिजनों को इस विकट परिस्थिति में धैर्य प्रदान करने की प्रार्थना की. उन्होंने राज्य प्रशासन को मृतक के परिजनों को हर संभव मदद करने के लिए निर्देशि दिया है.

रायपुर के बिजनेसमैन की हत्या पर सीएम ने जताया दुख

 मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने भी आतंकी हमले में मारे गए रायपुर निवासी मिरानिया के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि यह नृशंस और अमानवीय कृत्य अत्यंत निंदनीय है. आतंकवाद मानवता के लिए सबसे बड़ा खतरा है, और इसे किसी भी रूप में स्वीकार नहीं किया जा सकता. दुःख की इस घड़ी में राज्य सरकार पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है. स्थानीय प्रशासन और संबंधित अधिकारियों को पीड़ित परिवार को हरसंभव सहायता उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं. साय ने ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति तथा शोक संतप्त परिजनों को यह अपार दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: