सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत.(फाइल फोटो)
                                                                                                                        - सैन्य प्रमुख नियंत्रण रेखा से सटे अग्रिम इलाकों में गए
 - LoC पर हो रही गोलाबारी में एक महीने में 9 जवान हो चुके हैं शहीद
 - सीमांत गांवों में रहने वाले 4 हजार लोग सुरक्षित स्थानों पर भेजे गए
 
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
 हमें बताएं।
                                        
                                        
                                                                                जम्मू: 
                                        सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत सुरक्षा हालात का निरीक्षण करने और नियंत्रण रेखा पर तैनात सशस्त्र बलों की तैयारियों का जायजा लेने शुक्रवार को जम्मू पहुंचे. सैन्य प्रमुख पुंछ-राजौरी पट्टी पर नियंत्रण रेखा से सटे अग्रिम इलाकों में गए. वहां वह पाकिस्तानी सेना की ओर से हाल में हो रही भारी गोलाबारी के मद्देनजर सुरक्षा हालात का जायजा लेंगे. सेना के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, सुरक्षा समीक्षा बैठक में शामिल होने और नियंत्रण रेखा से सटे अग्रिम इलाकों का दौरा करने के लिए जनरल रावत जम्मू आए हैं. 
यह भी पढ़ें : आने वाले वर्षों में चीन का भारत के लिए खतरा बनना तय : सेना उप प्रमुख
सुरक्षा हालात का जायजा लेंगे रावत
उन्होंने कहा, सैन्य प्रमुख के दौरे का उद्देश्य सुरक्षा हालात तथा नियंत्रण रेखा पर तैयारियों का जायजा लेना है. रावत को नियंत्रण रेखा पर स्थिति की जानकारी भी दी जाएगी. गौरतलब है कि यहां घुसपैठ और संघर्ष विराम उल्लंघन की खबरें हैं.
यह भी पढ़ें : कुलभूषण जाधव की दया याचिका पर अब पाकिस्तानी सेना प्रमुख करेंगे फैसला
वीडियो देखें: चीन से तनातनी के बीच सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत का सिक्किम दौरा
इस महीने 9 जवान हो चुके हैं शहीद
उनका दौरा इस मायने में भी महत्व रखता है कि नियंत्रण रेखा के पास सीमा पर हुई गोलीबारी में इस महीने 9 जवान समेत 11 लोग मारे गए हैं. लगातार हो रही झड़पों के चलते सीमांत गांवों में रहने वाले लगभग 4 हजार लोगों को जम्मू-कश्मीर जिले में सुरक्षित स्थानों पर सरकारी शिविरों में भेजा गया.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
                                                                        
                                    
                                यह भी पढ़ें : आने वाले वर्षों में चीन का भारत के लिए खतरा बनना तय : सेना उप प्रमुख
सुरक्षा हालात का जायजा लेंगे रावत
उन्होंने कहा, सैन्य प्रमुख के दौरे का उद्देश्य सुरक्षा हालात तथा नियंत्रण रेखा पर तैयारियों का जायजा लेना है. रावत को नियंत्रण रेखा पर स्थिति की जानकारी भी दी जाएगी. गौरतलब है कि यहां घुसपैठ और संघर्ष विराम उल्लंघन की खबरें हैं.
यह भी पढ़ें : कुलभूषण जाधव की दया याचिका पर अब पाकिस्तानी सेना प्रमुख करेंगे फैसला
वीडियो देखें: चीन से तनातनी के बीच सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत का सिक्किम दौरा
इस महीने 9 जवान हो चुके हैं शहीद
उनका दौरा इस मायने में भी महत्व रखता है कि नियंत्रण रेखा के पास सीमा पर हुई गोलीबारी में इस महीने 9 जवान समेत 11 लोग मारे गए हैं. लगातार हो रही झड़पों के चलते सीमांत गांवों में रहने वाले लगभग 4 हजार लोगों को जम्मू-कश्मीर जिले में सुरक्षित स्थानों पर सरकारी शिविरों में भेजा गया.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं