विज्ञापन
This Article is From Jan 30, 2016

पाकिस्तान की तरफ से आए रंगीन गुब्बारे बाड़मेर में गिरे : पुलिस

पाकिस्तान की तरफ से आए रंगीन गुब्बारे बाड़मेर में गिरे : पुलिस
जयपुर / बाड़मेर: भारत-पाकिस्तान के सीमावर्ती बाड़मेर जिले के रामसर थाना क्षेत्र के गडीसर गांव में शनिवार को गैस भरे गुब्बारों का एक झुंड गिरा। पुलिस का कहना है कि ये गुब्बारे पाकिस्तान के सिंध प्रांत की ओर से उड़कर आए।

पुलिस अधीक्षक अनिल पारिख देशमुख ने बताया कि गैस भरे गेंद के आकार के गुब्बारों का एक झुंड गडीसर गांव के निकट गिरा। गुब्बारों के नीचे एक सफेद रंग के कपड़े का बैनर नत्थी किया हुआ है, जिस पर ‘पाक तुर्क, आईएसआर कैम्पस, एनुएल स्पोर्ट डे’ लिखा हुआ है और रंगीन गुब्बारों पर 'आई लव यू' लिखा हुआ है।

उन्होंने बताया कि ये गुब्बारे पाकिस्तान के सिंध प्रांत की ओर से आए हैं। ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी, जिसके गुब्बारों और उसके साथ लगे बैनर को जब्त कर लिया गया है। देशमुख के अनुसार पुलिस मामले की जांच कर रही है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
गुब्बारे, बाड़मेर, राजस्थान, पाकिस्तान, Ballons, Barmer, Rajasthan, Pakistan
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com