विज्ञापन
This Article is From Jan 25, 2016

ISIS ने दी 26 जनवरी को जयपुर में तबाही मचाने की धमकी, अलर्ट

ISIS ने दी 26 जनवरी को जयपुर में तबाही मचाने की धमकी, अलर्ट
प्रतीकात्‍मक फोटो
जयपुर: जयपुर में लगी महात्मा गांधी की प्रतिमा की पीठ पर किसी अज्ञात व्यक्ति ने आईएसआईएस के हवाले से लिखी इबारत में 26 जनवरी को तबाही मचाने की धमकी दी है।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजय कुमार ने सोमवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि कस्बे में लगी महात्मा गांधी की प्रतिमा पर गाढ़े लाल रंग के वार्निश से अज्ञात व्यक्ति ने लिखा है '26 जनवरी को तबाही होगी।' उन्होंने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

इधर पुलिस महानिरीक्षक डी.सी. जैन ने कहा कि यह किसी की शरारत हो सकती है, लेकिन इसके बावजूद सतर्कता बढ़ा दी गई है। अज्ञात व्यक्ति की तलाश की जा रही है, उन्होंने कहा कि अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
जयपुर, महात्मा गांधी, आईएसआईएस, ISIS Threat, Jaipur, Republic Day, Mahatma Gandhi
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com