विज्ञापन
This Article is From Jan 17, 2016

युवक-युवती को एक साथ घूमते देख परिजनों ने दोनों को पेड़ से बांधा

युवक-युवती को एक साथ घूमते देख परिजनों ने दोनों को पेड़ से बांधा
प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर
जयपुर: राजस्थान के बांसवाडा जिले के लोहारिया थाना इलाके के उम्बाड़ा गांव के एक लड़की के परिजनों ने अपनी लड़की को अन्य युवक के साथ घूमते देखकर लड़की और युवक को शुक्रवार को एक पेड़ से बांध दिया। लोहारिया थाना पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि लड़की के परिजनों ने अपनी बेटी को एक विवाहित युवक ईश्वर के साथ घूमता हुआ देखकर दोनों को एक पेड़ से बांध दिया।

उन्होंने बताया कि पुलिस सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची, लेकिन इससे पहले ही दोनों को किसी ने खोल दिया। विवाहित युवक ईश्वर ने लड़की के परिजनों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 143, 342 और 323 के तहत मुकदमा दर्ज करवाया है। पुलिस ने युवती के पांच परिजनों को सीआरपीसी की धारा 151 में गिरफ्तार कर उप खंड मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
युवक, युवती, पेड़ से बांधा, Youth, Damsel, Tied To Tree
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com