विज्ञापन
This Article is From Apr 24, 2016

पांड्या ब्रदर्स का यह सपना हुआ पूरा, लेकिन अभी भी है इस मंजिल की तलाश

पांड्या ब्रदर्स का यह सपना हुआ पूरा, लेकिन अभी भी है इस मंजिल की तलाश
कुणाल-हार्दिक, दोनों भाई मुंबई इंडियन्स की ओर से खेलते हैं (फोटो : हार्दिक के Twitter पेज से)
नई दिल्ली: हार्दिक पांड्या और क्रुणाल पांड्या भाइयों की जोड़ी ने आईपीएल में मुंबई इंडियंस की ओर से खेलते हुए धूम मचा रखी है। हार्दिक पांड्या का कमाल तो भारतीय फैंस ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर देख ही चुके थे, लेकिन आईपीएल में उनके बड़े भाई क्रुणाल पांड्या का खेल सबका दिल जीत रहा है। हमेशा एक ही टीम से खेलने का सपना दोनों भाइयों का आखिरकार पूरा हुआ।
-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------
मिलिए IPL की 2 भाइयों वाली जोड़ियों से जो मचाती हैं धमाल और जानिए इनकी खासियत
-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------
बचपन से ही एक टीम में खेलते रहे
बड़े भाई क्रुणाल पांड्या का कहना है, 'बचपन से हम एक ही टीम में खेलते रहे। अब मुंबई इंडियंस जैसी टीम में साथ में खेलना किसी सपने से कम नहीं है। मुंबई इंडियंस की टीम भले ही अभी तक आईपीएल में पूरी लय में नहीं आई है, लेकिन दोनों भाइयों को साथ में खेलते देखना फैन्स के लिए भी रोमांचक है। क्रुणाल का प्रदर्शन यहां अपने छोटे भाई से बेहतर रहा है।

बड़े भाई का प्रदर्शन छोटे से बेहतर
क्रुणाल पांड्या ने जहां 4 मैचों में 105 की औसत से 105 रन बनाए हैं और 3 विकेट चटकाए हैं। वहीं, हार्दिक 6 मैचों में सिर्फ 26 रन ही बना पाए हैं और विकेट अपने भाई से 1 कम मिला है। बडौदा के रहने वाले ये भाई अपने ही शहर के इरफान और यूसुफ़ पठान को साथ खेलते हुए देखते थे और सपना देखते थे कि एक दिन ये दोनों भाई भी किसी बड़ी टीम से साथ खेलेंगे

शुरू से पठान भाइयों को साथ खेलता देखते थे दोनों
हार्दिक पांड्या का कहना है, 'हम लोग बडौदा से हैं। हम हमेशा पठान भाइयों को साथ खेलता देखते थे और सोचते थे कि एक दिन हम भी साथ खेलेंगे। मुंबई के लिए खेलने वाले ये भाई अब भारत की टीम में भी एक साथ खेलना चाहते हैं। यह मंजिल अभी बहुत दूर नजर आती है, लेकिन इन भाइयों के हौसले भी उतने ही मजबूत हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
हार्दिक पांड्या, क्रुणाल पांड्या, भाइयों की जोड़ी, आईपीएल, मुंबई इंडियंस, Hardik Pandya, Krunal Pandya, A Pair Of Brothers, IPL, Mumbai Indians, आईपीएल9, IPL9
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com