विज्ञापन
This Article is From Feb 09, 2016

IPL 2016 : किंग्स इलेवन पंजाब के नए कप्तान होंगे 'तूफानी बल्लेबाज' डेविड मिलर

IPL 2016 : किंग्स इलेवन पंजाब के नए कप्तान होंगे 'तूफानी बल्लेबाज' डेविड मिलर
डेविड मिलर (फाइल फोटो)
आईपीएल 2016 यानी आईपीएल के नौंवे संस्करण के लिए किंग्स इलेवन पंजाब फ़्रेंचाइज़ी ने दक्षिण अफ़्रीका के बांए हाथ के ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ डेविड मिलर को अपना कप्तान नियुक्त किया है। पिछले सीज़न ये ज़िम्मेदारी ऑस्ट्रेलिया के जॉर्ज बेली के पास थी जिन्हें इस सीज़न टीम ने रिलीज़ कर दिया था।

पिछले सीज़न टीम अंकतालिका में अंतिम पायदान पर रही। अब इस सीज़न मिलर की कप्तानी में टीम इसमें कितना सुधार कर पाती है ये देखना दिलचस्प होगा। मिलर के रिकॉर्ड पर नज़र डालें तो अब तक

खेले 47 आईपीएल मैचों में उन्होंने 1319 रन 42.55 की शानदार औसत से बनाए हैं, साथ ही उनकी स्ट्राइक रेट भी 147.54 की है। उनके नाम 1 शतक के साथ 8 अर्धशतक हैं।

मिलर ने खुद को कप्तान बनाए जाने के मौके पर कहा कि वो टीम की कप्तानी करने का इंतज़ार कर रहे हैं और इस सम्मान से वो बेहद खुश हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
आईपीएल 2016, किंग्स इलेवन, डेविड मिलर, जॉर्ज बेली, IPL 2016, David Miller, Kings XI Punjab, IPL9
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com