KXIP vs RR, IPL 2020: हरफनमौला बेन स्टोक्स (Ben Stokes) और संजू सैमसन (Sanju Samson) की धमाकेदार पारियों की बदौलत राजस्थान रॉयल्स ने आज यहां इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2020) के मुकाबले में किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP vs RR) को 7 विकेट से बड़े अंतर से हरा दिया. स्टोक्स ने जहां 26 गेंदों पर छह चौकों और तीन छक्कों की मदद से 50 रन बनाए, वहीं संजू ने 25 गेंदों पर चार चौकों और तीन छक्कों की मदद से 48 रनों की पारी खेली. इन दोनों के अलावा रॉबिन उथप्पा ने 30, कप्तान स्टीव स्मिथ ने नाबाद 31 (20 गेंद, पांच चौके) और जोस बटलर ने नाबाद 22 (11 गेंद, एक चौका और दो छक्के) की पारी खेली. राजस्थान रॉयल्स ने 186 रन का लक्ष्य 17.3 ओवर में केवल तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया. इससे पहले, विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल के धमाकेदार 99 (63 गेंद, छह चौके और आठ छक्के) और कप्तान केएल राहुल के साथ उनकी दूसरे विकेट के लिए 120 रन की साझेदारी की बदौलत किंग्स इलेवनटीम 20 ओवर में चार विकेट खोकर 185 रन का बड़ा स्कोर बनाने में सफल हो गई थी. अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम पर राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर पंजाब को पहले बैटिंग के लिए बुलाया. ओपनर मंदीप सिंह के रूप में किंग्स इलेवन का पहला विकेट तो जोफ्रा आर्चर की ओर से फेंके गए पहले ही ओवर में गिर गया लेकिन इसके बाद केएल राहुल और क्रिस गेल ने राजस्थान के गेंदबाजों की जमकर खबर ली. राहुल और गेल जब क्रीज पर हों तो स्कोर तेजी से बढ़ना ही था और यही हुआ. जहां गेल के शॉट ताकत से भरपूर थे, वहीं राहुल बाउंड्री के लिए टाइमिंग का सहारा ले रहे थे. राहुल 46 रन बनाकर दूसरे विकेट के रूप में आउट हुए. टीम का तीसरा विकेट निकोलस पूरन (22) के रूप में गिरा. गेल पारी के आखिरी ओवर में आर्चर को छक्का लगाकर 99 रन तक पहुंचे लेकिन इसी स्कोर पर अगली गेंद पर बोल्ड हो गए. पंजाब का 20 ओवर में स्कोर चार विकेट पर 185 रन रहा. राजस्थान के लिए जोफ्रा आर्चर और बेन स्टोक्स ने दो-दो विकेट लिए.
आज की इस जीत के बाद RR के 13 मैचों में छह जीत के साथ 12 अंक हो गए हैं. किंग्स इलेवन के भी 13 मैचों में 6 जीत के साथ 12 ही अंक है लेकिन बेहतर नेट रन रेट के चलते वह RR से ऊपर चौथे स्थान पर है. राजस्थान की टीम का स्थान इस समय पांचवां है. (Scorecard)
An all-round performance by @benstokes38 as he bags the Man of the Match award for Match 50 of #Dream11IPL pic.twitter.com/fDIt4PJrIC
- IndianPremierLeague (@IPL) October 30, 2020
That's that from Match 50.@rajasthanroyals WIN by 7 wickets.#Dream11IPL pic.twitter.com/ILJXeG6JRm
- IndianPremierLeague (@IPL) October 30, 2020
16.4.. स्मिथ का एक और चौका. हर शॉट के साथ राजस्थान जीत की ओर बढ़ रहा है और प्लेऑफ की दौड़ अब बहुत रोचक होती जा रही है.
Innings Break! A stupendous knock of 99 by Chris Gayle propels #KXIP to a total of 185/4 on the board.#RR chase coming up shortly. Stay tuned!#Dream11IPL pic.twitter.com/HoKKTsdbZo
- IndianPremierLeague (@IPL) October 30, 2020
A look at the Playing XI for #KXIPvRR#Dream11IPL pic.twitter.com/IvO5tQioxu
- IndianPremierLeague (@IPL) October 30, 2020
https://sports.ndtv.com/hindi/cricket/live-scorecard/kings-xi-punjab-vs-rajasthan-royals-match-50-abu-dhabi-kprr10302020197737#RR have won the toss and they will bowl first against #KXIP #Dream11IPL pic.twitter.com/AbQzubBNr8
- IndianPremierLeague (@IPL) October 30, 2020
राजस्थान और पंजाब का पिछला मैच बेहद रोमांचक रहा था और इसे RR ने चार विकेट से जीता था. क्या इस बार स्थिति बदलेगी.
Welcome to Match 50 of #Dream11IPL where #KXIP will take on #RR.
- IndianPremierLeague (@IPL) October 30, 2020
Who will emerge victorious tonight?#Dream11IPL pic.twitter.com/pEFXyQHacF
राजस्थान रॉयल्स को इस मैच में अपने कप्तान से प्रभावी पारी की उम्मीद होगी. स्मिथ का बल्ला अब तक टूर्नामेंट में खामोश ही रहा है. 12 मैचों में उनके नाम पर इस समय 25.09 के औसत से 276 रन ही दर्ज है.
Captain @stevesmith49 in all readiness for the game against #KXIP.#Dream11IPL pic.twitter.com/0p7UXIIaPy
- IndianPremierLeague (@IPL) October 30, 2020