
सुरेश रैना को आईपीएल का तेंदुलकर कहा जाता है
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
सुरेश रैना का आईपीएल में प्रदर्शन लगातार बेहतरीन रहा है
46 गेंदों पर 9 चौके और 4 छक्कों के सहारे रैना ने गुजरात को फिर जीत दिलवाई
रैना की तारीफ में क्रिकेट जगत की हस्तियों ने ट्वीट किये
सुरेश रैना के साथी खिलाड़ी रहे मोहम्मद कैफ़ ने ट्वीट किया 'आईपीएल के ओरिजिनल सुपरस्टार बहुत ही सहज लग रहे हैं. एक शानदार पारी और हम सबके लिए एक ज़रूरी जीत.' सुरेश रैना आईपीएल के किंग हैं. 153 मैचों में रैना के नाम सबसे ज़्यादा 4341 रन (औसत 34.45, शतक 1, अर्द्धशतक 30, स्ट्राइक रेट 139.04) हैं.
क्रिकेट कॉमेन्टेटर हर्ष भोगले ने भी ट्वीट किया 'आईपीएल रैना की टेरीटरी (क्षेत्र) है और एक बार फिर यहां उन्होंने खुशियां बटोरी हैं.' इस बार रैना ने आईपीएल की 6 पारियों में 2 अर्द्धशतकों के सहारे 243 रन बनाए हैं. गुजरात ने कोलकाता के अलावा पुणे को भी एक मैच में शिकस्त दी और उसमें रैना ने 22 गेंदों पर नाबाद 35 रनों की पारी खेलकर अहम रोल अदा किया. यह और बात है कि ख़राब गेंदबाज़ी की वजह से रैना की टीम अबतक टूर्नामेंट में पिछड़ती रही है.
The @IPL is @ImRaina's territory and once again, he has revelled in it.
— Harsha Bhogle (@bhogleharsha) April 21, 2017
रैना के एक और साथी खिलाड़ी हरभजन सिंह ने भी उन्हें उनकी बल्लेबाज़ी और जीत के लिए बधाई दी है. भज्जी ने ट्वीट किया, 'शाबाश रैना. शानदार बल्लेबाज़ी और जीत के लिए बधाई.' रैना को 14वीं बार आईपीएल में मैन ऑफ़ द मैच के ख़िताब से नवाज़ा गया. इस लिस्ट में रैना से आगे क्रिस गेल (18 बार), यूसुफ़ पठान (16 बार) और एबी डिविलियर्स (15 बार) जैसे दिग्गज हैं जो अपनी पारियों से मैन ऑफ़ द मैच ख़िताब के हक़दार बनते रहे हैं.
Well done @ImRaina @robbieuthappa superb batting congratulations to @TheGujaratLions well bowled @imkuldeep18
— Harbhajan Turbanator (@harbhajan_singh) April 21, 2017
You beauty @ImRaina @TheGujaratLions. Looks like today "game taareee cheyyy" @IPL @SonySIX @SkySports @SonyMAX
— Monty Panesar (@MontyPanesar) April 21, 2017
पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान और कमेन्टेटर माइकल क्लार्क लिखते हैं, "लाजवाब कप्तानी की पारी. मैं सुरेश रैना और उनकी टीम की जीत से बहुत खुश हूं." उसी तरह इंग्लैंड के पूर्व गेंदबाज़ मॉन्टी पनेसर ने भी जमकर तारीफ़ की है, "कमाल है रैना. लगता है आज, ये तुम्हारा मैच है....... गेम तारी छे."
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं