विज्ञापन
This Article is From May 01, 2016

IPL-9 की पहली हैट्रिक अक्षर पटेल के नाम, आलोचकों को करारा जवाब

IPL-9 की पहली हैट्रिक अक्षर पटेल के नाम, आलोचकों को करारा जवाब
राजकोट की स्पिन लेती विकेट पर अक्षर ने लाजवाब गेंदबाज़ी की
राजकोट: आईपीएल के इस पूरे सीज़न अपनी खराब गेंदबाज़ी के लिए आलोचना झेल रहे अक्षर पटेल ने सीज़न-9 की पहली हैट्रिक अपने नाम की। उन्होंने दिनेश कार्तिक, ड्वेन ब्रावो और रविन्द्र जडेजा को लगातार गेंदों पर आउट करके हैट्रिक बना ली।

राजकोट की स्पिन लेती विकेट पर अक्षर ने लाजवाब गेंदबाज़ी की। एक वक्त ऐसा था कि उन्होंने सिर्फ़ 5 गेंदों के भीतर ही गुजरात के 4 खिलाड़ियों को चलता कर दिया था।

5 गेंदों में कैसे लिए 4 विकेट

छठे ओवर की तीसरी गेंद : ड्वेन स्मिथ बड़ा शॉट मारने के चक्कर में गुरकीरत को कैच थमा बैठे।

छठे ओवर की चौथी गेंद : जडेजा ने आते ही 1 रन लिया।

छठे ओवर की पांचवी गेंद : दिनेश कार्तिक हुए क्लीन बोल्ड। अक्षर की आर्म गेंद को समझ नहीं पाए।

छठे ओवर की छठी गेंद : ड्वेन ब्रावो भी क्लीन बोल्ड। अंदर आती गेंद पर चूके।

दसवें ओवर की पहली गेंद : रविन्द्र जडेजा आउट, अक्षर की गेंद पर विकेट कीपर साहा ने लिया कैच। जडेजा नाखुश लेकिन री-प्ले में सही फैसला।

पहली बार आईपीएल के इतिहास में हुआ है कि किसी गेंदबाज़ ने 5 गेंदों पर 4 विकेट चटकाए हों।
अपने 4 ओवर में अक्षर ने 21 रन दिए और 4 विकेट चटकाए।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
आईपीएल9, अक्षर पटेल, हैट्रिक, दिनेश कार्तिक, ड्वेन ब्रावो, रविन्द्र जडेजा, IPL 2016, IPL9, Axar Patel, First Hat-Trick, Tournament
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com