IPL GLvsDD: दिल्‍ली ने गुजरात को सात विकेट से हराया, ऋषभ पंत और संजू सैमसन ने दिखाई चमक

IPL GLvsDD: दिल्‍ली ने गुजरात को सात विकेट से हराया, ऋषभ पंत और संजू सैमसन ने दिखाई चमक

दिल्‍ली के लिए ऋषभ पंत ने 97 रन की तूफानी पारी खेली (फाइल फोटो)

खास बातें

  • गुजरात लायंस ने 20 ओवर्स में बनाए थे 7 विकेट पर 208 रन
  • दिल्‍ली ने 209 रन का लक्ष्‍य तीन विकेट खोकर हासिल किया
  • ऋषभ पंत ने 97 और संजू सैमसन ने 61 रन की पारी खेली
नई दिल्ली:

ऋषभ पंत और संजू सैमसन ने आज दिखा दिया कि क्‍यों उन्‍हें देश का सबसे प्रतिभावान युवा बल्‍लेबाज माना जाता है. इन दोनों खिलाड़ि‍यों ने आईपीएल10 के मुकाबले में दिल्‍ली के फिरोजशाह कोटला मैदान पर तूफानी बल्‍लेबाजी का ऐसा नजारा पेश किया कि हर कोई वाह-वाह कर उठा. यह इन दोनों की आक्रामक पारियों का ही कमाल था कि गुजरात लायंस का 208 रन का विशाल स्‍कोर दिल्‍ली डेयरडेविल्‍स के सामने छोटा नजर आने लगा. पंत (97 रन, 43 गेंद, छह चौके, 9 छक्‍के) और संजू सैमसन (61रन, 31 गेंद, सात छक्‍के) की पारियों की बदौलत दिल्‍ली ने 17.3 ओवर में मात्र तीन विकेट खोकर ही लक्ष्‍य हासिल कर लिया. विजयी शॉट कोरी एंडरसन (18 रन, 12 गेंद) ने छक्‍के के रूप में लगाया. उनके साथ श्रेयस अय्यर 14 रन (8 गेंद, दो छक्‍के) नाबाद रहे.

दिल्‍ली के आमंत्रण पर पहले बैटिंग करते हुए गुजरात ने सुरेश रैना के 77 और दिनेश कार्तिक के 65 रनों की मदद से 20 ओवर में सात विकेट पर 208 रन बनाए लेकिन दिल्‍ली ने लक्ष्‍य को 15 गेंद शेष रहते मात्र तीन विकेट खोकर ही हासिल कर लिया. करुण नायर (12), संजू सैमसन (61) और ऋषभ पंत (97) दिल्‍ली के आउट होने वाले बल्‍लेबाज रहे. आईपीएल में यह दूसरा सबसे बड़ा चेज रहा.  दिल्‍ली डेयरडेविल्‍स के अब 10 मैचों में चार जीत के साथ 8 अंक हो गए हैं जबकि गुजरात के 11 मैच में तीन जीत के साथ 6 अंक हैं.

दिल्‍ली की पारी : करुण नायर आउट हुए
दिल्‍ली की पारी के दौरान गुजरात की ओर से पहला ओवर प्रदीप सांगवान ने फेंका जिसमें करुण नायर ने दो चौके लगाए. दूसरा ओवर बासिल थंपी ने फेंका जिसमें चार रन बने. तीसरे ओवर में संजू ने सांगवान को पहली ही गेंद पर छक्‍का लगाते हुए हाथ खोले लेकिन इस ओवर में करुण नायर (12 रन, 11 गेंद, चार चौके) कार्तिक को कैच थमा बैठे. इस ओवर में 10 रन बने. पारी के चौथे ओवर (गेंदबाज थंपी) में पंत और सैमसन ने एक-एक छक्‍का लगाया. ओवर में 16 रन बने. चौथा ओवर दिल्‍ली के लिए शानदार रहा, इसमें पंत ने दो छक्‍के और एक चौका जमा दिया. ओवर में 17 रन बने. पांच ओवर में बाद दिल्‍ली 58/1.

6 से 10 ओवर: पंत-संजू ने लगाई चौकों-छक्‍कों की झड़ी

पारी के छठवें ओवर में जेम्‍स फाल्‍कनर को गेंदबाजी के लिए लाया गया, इसमें पांच रन बने. सातवें ओवर में सुरेश रैना गेंदबाजी के लिए आए. इस ओवर में संजू सैमसन ने छक्‍का लगाया. ओवर में 10 रन बने. आठवें ओवर में अंकित सोनी को पंत ने छक्‍का लगाया. इस ओवर में 10 रन बने. पारी का 9वां ओवर सुरेश रैना ने फेंका, इसमें पंत ने एक छक्‍का और एक चौका लगाया. ओवर में 14 रन बने. इसी ओवर में पंत ने छक्‍का लगाकर अर्धशतक पूरा किया. इस दौरान उन्‍होंने 27 गेंदें खेलीं और दो चौके और पांच छक्‍के लगाए. 10वां ओवर अंकित सोनी ने फेंका जिसमें संजू सैमसन ने दो छक्‍के लगाए. ओवर में 16 रन बने. 10 ओवर के बाद दिल्‍ली 113/1

11 से 15 ओवर: संजू और पंत आउट हुए

11वें ओवर में जेम्‍स फाल्‍कनर को ऋषभ पंत के 'गुस्‍से' का शिकार बनना पड़ा. पंत ने इस ओवर में तीन छक्‍के और एक चौके सहित 24 रन ठोक दिए. 12वें ओवर में रवींद्र जडेजा गेंदबाजी के लिए लिए आए, उनका स्‍वागत सैमसन ने दो छक्‍के लगाकर किया. ओवर में 16 रन बने. संजू सैमसन के 50 रन 24 गेंदों पर सात छक्‍कों की मदद से पूरे हुए. गुजरात का कोई गेंदबाज सैमसन और पंत पर असर नहीं डाल पा रहा था. 13वां ओवर ड्वेन स्मिथ ने फेंका जिसमें पंत ने दो चौके लगाए. ओवर में 12 रन बने. पारी के 14वें ओवर में जडेजा गुजरात के लिए दूसरी सफलता लेकर आए जब उन्‍होंने संजू सैमसन (61रन, 31 गेंद, सात छक्‍के) को फाल्‍कनर से कैच करा दिया. सैमसन और पंत ने दूसरे विकेट के लिए 143 रन की साझेदारी की. सैमसन के आउट होने के बाद पंत ने इस ओवर में छक्‍का और चौका लगाया. ओवर में 12 रन बने. 15वें ओवर में ऋषभ पंत भी शतक पूरा किए बिना आउट हो गए. उन्‍हें 97 रन (43 गेंद, छह चौके, 9 छक्‍के) के स्‍कोर पर बासिल थंपी ने विकेटकीपर कार्तिक से कैच कराया. ओवर में 5 रन बने. 15 ओवर के बाद दिल्‍ली 182/3

विजयी शॉट कोरी एंडरसन ने लगाया

पारी का 16वां ओवर प्रदीप सांगवान ने फेंका जिसकी आखिरी गेंद पर श्रेयस अय्यर ने छक्‍का लगाया. ओवर में सात रन बने. पारी का 17वां ओवर में थंपी ने फेंका जिसकी चौथी गेंद पर कोरी एंडरसन और आखिरी गेंद पर श्रेयस ने छक्‍का जमा दिया. ओवर में 16 रन बने. 18वें ओवर की तीसरी गेंद पर कोरी एंडरसन ने छक्‍का लगाते हुए दिल्‍ली को जीत दिला दी.

गुजरात की पारी: पहले 5 ओवर में दो विकेट गिरे
दिल्‍ली की ओर से पहला ओवर शाहबाज नदीम ने फेंका जिसमें 10 रन बने. दूसरे ओवर की पहली गेंद पर रबाडा ने मैक्‍कुलम (1रन, तीन गेंद) को विकेटकीपर पंत से कैच कराया. इसकी अगली गेंद पर ड्वेन स्मिथ (9 रन,चार गेंद, दो चौके) रन आउट हो गए. इस ओवर में दिल्‍ली को सुरेश रैना का विकेट भी मिल सकता था लेकिन श्रेयस अय्यर ने कैच गिरा दिया. दूसरे ओवर में तीन रन बने. पारी का तीसरा ओवर पैट कमिंस ने फेंका जिसमें रैना के चौके सहित 7 रन बने. चौथे ओवर में मोहम्‍मद शमी को गेंदबाजी पर लाया गया जिनका स्‍वागत रैना ने पहली दो गेंदों पर छक्‍का और चौका लगाकर किया. चौथी गेंद पर भी रैना ने चौका लगाया. इस ओवर में 15 रन बने. पारी के पांचवें ओवर में रैना ने रबाडा को छक्‍का लगाया. यह ओवर भी रनों के लिहाज से गुजरात के लिए अच्‍छा रहा और इसमें 11 रन बने. 5 ओवर के बाद गुजरात 46/2

6 से 10 ओवर: रैना और कार्तिक का 'धमाल'

पारी का 6वां ओवर पैट कमिंस ने किया जिसमें दिनेश कार्तिक और रैना ने एक-एक चौका लगाया. ओवर में 12 रन बने. सातवां ओवर शमी ने फेंका जिसकी तीसरी गेंद पर रैना को फिर जीवनदान मिला जब सैमुअल्‍स उनका कैच नहीं पकड़ पाए. इससे पहले श्रेयस अय्यर ने रैना का कैच छोड़ा था. ओवर में 6 रन बने. आठवें ओवर में अमित मिश्रा को आक्रमण पर लाया गया, इसमें कार्तिक ने एक चौका और एक छक्‍का लगाया. ओवर में 13 रन बने. पारी का 9वां ओवर मर्लोन सैमुअल्‍स ने फेंका जिसमें रैना ने अर्धशतक पूरा किया. इसके लिए उन्‍होंने 31 गेंदें खेलीं और चार चौके व दो छक्‍के लगाए. सुरेश रैना का आईपीएल में यह 33 वां अर्धशतक रहा. ओवर में 6 रन बने. पारी का 10वां ओवर अमित मिश्रा ने फेंका जिसमें 10 रन बने. 10 ओवर के बाद गुजरात 93/2

11 से 15 ओवर : रैना और कार्तिक आउट हुए

पारी का 11वां ओवर सैमुअल्‍स ने फेंका जिसमें रैना ने पहली और आखिरी गेंद पर छक्‍का लगाया. ओवर में 16 रन बने. अगले ओवर में बारी दिनेश कार्तिक की थी उन्‍होंने शाहबाज नदीम को दो छक्‍के और सुरेश रैना ने एक चौका लगाया. इस ओवर में 18 रन बने. पारी के 13वें ओवर में कोरी एंडरसन को आक्रमण पर लाया गया. इस ओवर में कार्तिक ने छक्‍का लगाया और फिर एक रन लेकर अपना अर्धशतक (28 गेंद, तीन चौके, चार छक्‍के) पूरा किया. ओवर में 12 रन बने. पारी के 14वें ओवर (गेंदबाज शमी) में सुरेश रैना 77 रन (43 गेंद, पांच चौके, चार छक्‍के) पर रन आउट हो गए. हालांकि इस ओवर में कार्तिक ने एक छक्‍का और दो चौके लगाए. ओवर में 19 रन बने. 15वें ओवर में दिनेश कार्तिक (65 रन, 34 गेंद, पांच चौके और पांच छक्‍के) भी आउट हो गए. हालांकि इस विकेट का श्रेय गेंदबाज पैट कमिंस के स्‍थान पर कोरी एंडरसन को देना ज्‍यादा ठीक होगा जिन्‍होंने मिड ऑफ पर जंप लगाते हुए यादगार कैच लपका. ओवर में 6 रन बने. 15 ओवर के बाद स्‍कोर 164/4

16 से 20 ओवर: जडेजा ने आखिरी दो गेंद पर लगाए छक्‍के
पारी का 16वां ओवर कोरी एंडरसन ने फेंका जिसमें 7 रन बने जबकि 17वें ओवर में (गेंदबाज रबाडा) सात रन बने. 18वें ओवर में पैट कमिंस ने ईशान किशन (4 रन, 6 गेंद) को श्रेयस अय्यर से कैच कराकर दिल्‍ली को पांचवीं सफलता दिलाई. इस ओवर में 6 रन बने. 19वें ओवर में रबाडा दिल्‍ली के लिए एक और सफलता लेकर आए जब उन्‍होंने एरोन फिंच (27 रन, 19 गेंद, चार चौके) को विकेटकीपर ऋषभ पंत से कैच कराया.  पंत ने लंबी दौड़ लगाते हुए यह कैच लपका. ओवर में सात रन बने. 20वें ओवर में जेम्‍स फाल्‍कनर (1 रन, दो गेंद) की पारी का भी अंत हो गया. उनका कैच बाउंड़ी पर ब्रेथवेट ने लपका. गुजरात की पारी की समापन रवींद्र जडेजा ने कोरी एंडरसन के ओवर की आखिरी दो गेंद पर छक्‍के लगाकर किया. ओवर में 17 रन बने. 20 ओवर में गुजरात का स्‍कोर 208/7 

इस मैच के लिए दिल्‍ली डेयर डेविल्‍स ने क्रिस मॉरिस, एंजेलो मैथ्‍यूज और जयंत यादव को प्‍लेइंग इलेवन से बाहर रखा है. इनके स्‍थान पर पैट कमिंस, मर्लोन सैमुअल्‍स और शाहबाज नदीम को टीम में स्‍थान दिया गया .

दोनों टीमें इस प्रकार थी.

गुजरात लायंस : सुरेश रैना (कप्‍तान), ईशान किशन, ब्रेंडन मैक्‍कुलम, एरोन फिंच, ड्वेन स्मिथ, दिनेश कार्तिक, रवींद्र जडेजा, जेम्‍स फाल्‍कनर, प्रदीप सांगवान, बासिल थंपी और अंकित सोनी.

दिल्‍ली डेयरडेविल्‍स: करुण नायर (कप्‍तान), संजू सैमसन, ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर, मर्लोन सैमुअल्‍स, कोरी एंडरसन, कागिसो रबाडा, पैट कमिंस, शाहजाबज नदीम, अमित मिश्रा और मोहम्‍मद शमी.


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com