विज्ञापन
This Article is From May 02, 2018

IPL 2018: अनुशासन कायम रखने के लिए MI ने तय की 'अनोखी' सजा, जानें कौन तीन खिलाड़ी बने 'शिकार'...

आईपीएल 2018 में विभिन्‍न टीमों के बीच रोमांचक मुकाबले खेले जा रहे हैं. इन मुकाबलों के बीच खिलाड़ि‍यों को मौजमस्‍ती करने और एक-दूसरे को समझने का भरपूर मौका मिल रहा है.

IPL 2018: अनुशासन कायम रखने के लिए MI ने तय की 'अनोखी' सजा, जानें कौन तीन खिलाड़ी बने 'शिकार'...
ईशान किशन, अनुकूल रॉय और राहुल चाहर इस अनोखी सजा के पहले शिकार बने
आईपीएल 2018 में विभिन्‍न टीमों के बीच रोमांचक मुकाबले खेले जा रहे हैं. इन मुकाबलों के बीच खिलाड़ि‍यों को मौजमस्‍ती करने और एक-दूसरे को समझने का भरपूर मौका मिल रहा है. हालांकि इस बीच विभिन्न टीमें अपने ट्रेनिंग और प्रैक्टिस शेड्यूल को लेकर काफी अनुशासित हैं. गत चैंपियन मुंबई इंडियंस के प्रबंधन ने टीम में अनुशासन बरकरार रखने के लिए अनोखा तरीका खोजा है. जो खिलाड़ी नियमित रूप से जिम सेशन का शेड्यूल फॉलो नहीं करते, उनके लिए अनोखी सजा तय की गई है. इन खिलाड़‍ियों को सजा के तौर पर इमोजी वाली खास ड्रेस पहननी होती है. यह किट नीले रंग का एक जंप सूट है जिसमें सभी खिलाड़ियों की तस्‍वीरें हैं. मुंबई इंडियंस के विकेटकीपर ईशान किशन, अनुकूल रॉय और राहुल चाहर इस अनोखी सजा के पहले शिकार बने. इन तीनों खिलाड़ि‍यों ने जिम सेशन को मिस किया और सजा के रूप में इनहें इमोजी किट पहननी पड़ी.मुंबई इंडियंस ने अपने फेसबुक पेज पर एक वीडियो अपलोड किया है जिसमें लिखा है, 'देखिए इस बार इमोज किट पहनकर कौन घूमा.' टीम के विकेटकीपर ईशान किशन ने बताया, 'मुझे इस बारे में दो दिन पहले बताया गया था लेकिन मैं भूल गया. मैंने जिम सेशन मिस कर दिया.'



उन्‍होंने कहा कि इस वेशभूषा में अपने को असहज महसूस कर रहा था लेकिन क्‍या कर सकते हैं. इसी कारण मैंने एयरपोर्ट पर भी सनग्‍लासेस नहीं उतारे. मैं किसी से नजर मिलाना नहीं चाहता था. मैं यह सुनिश्चित करूंगा कि ऐसी गलती मुझसे फिर न हो. जूनियर वर्ल्‍डकप में खेलने वाले टीम के सदस्‍य अनुकूल रॉय ने कहा, 'यह सजा जिम सेशन में लेट पहुंचने पर मिली है.' उन्‍होंने कहा कि जो भी लेट होगा उसे इस खास किट को पहनना होगा. मैं फिजियो के रूपम में लेट पहुंचा. इसके कारण मुझे सजा मिली.

वीडियो: दिल्‍ली के खिलाफ चेन्‍नई की जीत में चमके धोनी और वॉटसन
गौरतलब है कि रोहित शर्मा की कप्‍तानी वाली मुंबई इंडियंस का टूर्नामेंट में अब तक का प्रदर्शन निराशाजनक रहा है. टीम ने अपने आठ मैचों में से छह हारे हैं. टीम के केवल चार अंक हैं और वह अंक तालिका ने सातवें स्‍थान पर पहुंच गई है. लगातार मिल रही हार के कारण  प्‍लेऑफ में पहुंचने का मुंबई इंडियंस का रास्‍ता मुश्किल होता जा रहा है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com