
मैन ऑफ द मैच अंबाती रायुडु
नई दिल्ली:
अब यह तो आप जानते ही हैं कि अंबाती रायुडु मूल रूप से हैदराबाद के ही रहने वाले हैं. शुरू में वह जूनियर क्रिकेट और रणजी ट्रॉफी हैदराबाद के लिए खेले, लेकिन आईपीएल में भी उनका हैदराबाद (सनराइजर्स) के साथ खास रिश्ता बन गया है. अगर आईपीएल के इतिहास में उनकी पारियों की बात करें, तो रायुडु ने सबसे ज्यादा हैदराबाद को ही धोया है. और यह बताता है कि रायुडु को हैदराबाद कुछ ज्यादा ही रास आता है. इस बात को उन्होंने रविवार (मैच रिपोर्ट) को बखूबी साबित किया.
यह भी पढ़ें: CSK vs SRH: कुछ ऐसे केन विलियमसन ने फंसाया ऋषभ पंत व केएल राहुल की टक्कर में अपना पैर!
आपको बता दें कि अंबाती रायुडु ने आईपीएल में अपने तीन सर्वश्रेष्ठ स्कोर हैदराबाद के खिलाफ ही बनाए. और दो स्कोर तो इसी आईपीएल में उन्होंने बना डाले. हालांकि, रायुडु बेंगलोर के खिलाफ साल 2012 में नाबाद 81 रन बना चुके थे, लेकिन हैदराबाद के खिलाफ उन्होंने अपना सर्वश्रेष्ठ स्कोर 68 रन साल 2014 में बनाया था. इसके बाद उन्होंने जारी टूर्नामेंट में चार साल बाद हैदराबाद को निशाने पर लेते हुए पिछले खेले गए मुकाबले में 79 रन ठोक डाले. लेकिन मानो उनके भीतर का गुबार अभी हैदराबाद पर और बरसना चाहता था. और उस बचे-खुचे गुबार की बारिश रायुडु ने रविवार को सुपर किंग्स पर कर डाली.
VIDEO: विराट कोहली ने कुछ ही दिन पहले एनडीटीवी से खास बात की.
वास्तव में रायुडु के हैदराबाद के खिलाफ रविवार को 62 गेंदों पर नाबाद 100 रन उनका इस टीम के खिलाफ उनका इस टीम के खिलाफ तीसरा सबसे बड़ा स्कोर रहा. किसी दूसरी टीम मतलब बेंगलोर के मुकाबले एक स्कोर ज्यादा. बस अंतर यह रहा कि उनकी पिछली दो पारियां हैदराबाद में आई थीं. और यह शतकीय पारी रायुडु ने पुणे में खेली. और यह आंकड़ा बताता है कि जब बारी हैदराबाद के खिलाफ खेलने की आती है, तो रायुडु कुछ खास ही दिमाग में लिए मैदान पर उतरते हैं.
आपको बता दें कि अंबाती रायुडु ने अपने दो सर्वश्रेष्ठ स्कोर बेंगलोर रॉयल चैलेंजर्स के खिलाफ बनाए. इस साल आरसीबी के खिलाफ 82 रन की पारी खेलने से पहले उन्होंने बेंगलोर के खिलाफ साल 2012 में बेंगलुरु में ही नाबाद 81 रन की पारी खेली थी. लेकिन इस साल इसमें उन्होंने एक रन का सुधार किया. तब भी अंबाती रायुडु एक शतक के हकदार थे. और इसकी भरपाई उन्होंने रविवार को कर दी. साथ ही इसी पारी के साथ उन्होंने आंकड़ों या प्रमाणों के जरिए यह बता दिया कि वह भले ही हैदराबाद से आते हैं, लेकिन उन्हें इसी टीम की सबसे ज्यादा धुनाई करना भाता है.Rayudu garu ku #WhistlePodu! #Yellove #CSKvSRH pic.twitter.com/KUl1YgTHO4
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) May 13, 2018
यह भी पढ़ें: CSK vs SRH: कुछ ऐसे केन विलियमसन ने फंसाया ऋषभ पंत व केएल राहुल की टक्कर में अपना पैर!
आपको बता दें कि अंबाती रायुडु ने आईपीएल में अपने तीन सर्वश्रेष्ठ स्कोर हैदराबाद के खिलाफ ही बनाए. और दो स्कोर तो इसी आईपीएल में उन्होंने बना डाले. हालांकि, रायुडु बेंगलोर के खिलाफ साल 2012 में नाबाद 81 रन बना चुके थे, लेकिन हैदराबाद के खिलाफ उन्होंने अपना सर्वश्रेष्ठ स्कोर 68 रन साल 2014 में बनाया था. इसके बाद उन्होंने जारी टूर्नामेंट में चार साल बाद हैदराबाद को निशाने पर लेते हुए पिछले खेले गए मुकाबले में 79 रन ठोक डाले. लेकिन मानो उनके भीतर का गुबार अभी हैदराबाद पर और बरसना चाहता था. और उस बचे-खुचे गुबार की बारिश रायुडु ने रविवार को सुपर किंग्स पर कर डाली.
VIDEO: विराट कोहली ने कुछ ही दिन पहले एनडीटीवी से खास बात की.
वास्तव में रायुडु के हैदराबाद के खिलाफ रविवार को 62 गेंदों पर नाबाद 100 रन उनका इस टीम के खिलाफ उनका इस टीम के खिलाफ तीसरा सबसे बड़ा स्कोर रहा. किसी दूसरी टीम मतलब बेंगलोर के मुकाबले एक स्कोर ज्यादा. बस अंतर यह रहा कि उनकी पिछली दो पारियां हैदराबाद में आई थीं. और यह शतकीय पारी रायुडु ने पुणे में खेली. और यह आंकड़ा बताता है कि जब बारी हैदराबाद के खिलाफ खेलने की आती है, तो रायुडु कुछ खास ही दिमाग में लिए मैदान पर उतरते हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं