
आईपीएल में विकेटों का शतक जमाने वाले जहीर खान 10वें और बाएं हाथ के दूसरे गेंदबाज है.जहीर खान सौरव गांगुली की खोज कहे जाते हैं.
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
आईपीएल में जहीर खान ने 100 विकेट पूरे कर लिए हैं
इस बार IPL में जहीर खान दिल्ली डेयरडेविल्स की कप्तानी कर रहे हैं
जहीर खान से पहले उनके दौर के बॉलर आशीष नेहरा के भी IPL में हैं सौ विकेट
आईपीएल में विकेटों का शतक जमाने वाले जहीर खान 10वें और बाएं हाथ के दूसरे गेंदबाज है. उनसे पूर्व आशीष नेहरा यह मुकाम हासिल कर चुके हैं. आशीष नेहरा के नाम पर 88 मैचों में 106 विकेट दर्ज हैं.
आईपीएल में 100 विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची
लसिथ मलिंगा 152 विकेट
अमित मिश्रा 134 विकेट
हरभजन सिंह 127 विकेट
पीयूष चावला 123 विकेट
ड्वेन ब्रावो 122 विकेट
भुवनेश्वर कुमार 108 विकेट
आशीष नेहरा 106 विकेट
विनय कुमार 101 विकेट
जहीर खान 101 विकेट
आर अश्विन 100 विकेट
शुक्रवार रात दिल्ली और पुणे के बीच दिल्ली में खेले गए मैच में डेयरडेविल्स ने पुणे को 7 रन से मात दी. मनोज तिवारी की अर्धशतकीय पारी भी पुणे को जीत नहीं दिला सकी. अंतिम ओवर में जीते के लिए दिल्ली को 25 रन की दरकार थी. मनोज तिवारी ने कमिंस की पहली दो गेंदों में लगातार 2 छक्के जड़कर पुणे की आशाओं को जगाया लेकिन उसके बाद कोई कमाल नहीं दिखा सके. पुणे लक्ष्य से 8 रन पीछे रह गई और दिल्ली ने 7 रन के अंतर से जीत हासिल कर ली. करुण नायर को उनकी शानदार पारी के लिए मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं