विज्ञापन
This Article is From May 17, 2017

IPL : एमएस धोनी के करारे छक्के से कप्तान रोहित शर्मा पुणे के डगआउट में जा गिरे, फिर स्मिथ ने... Video

'कैप्टन कूल' का बल्ला मंगलवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में आग उगल रहा था. उनके आक्रामक अंदाज को देखकर विरोधी टीम मुंबई इंडियन्स के गेंदबाजों का दम फूलने लगा था.

IPL : एमएस धोनी के करारे छक्के से कप्तान रोहित शर्मा पुणे के डगआउट में जा गिरे, फिर स्मिथ ने... Video
IPL 2017 : एमएस धोनी के आक्रामक अंदाज को देखकर विरोधी कप्तान रोहित शर्मा परेशान थे...
नई दिल्ली: 'कैप्टन कूल' का बल्ला मंगलवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में आग उगल रहा था. उनके आक्रामक अंदाज को देखकर विरोधी टीम मुंबई इंडियन्स के गेंदबाजों का दम फूलने लगा था. उन्हें समझ नहीं आ रहा था कि माही को कौन-सी और कहां पर गेंद करें. सबको पता है कि जब धोनी फॉर्म में होते हैं, तो कोई भी गेंदबाज उनके सामने नहीं टिकता. लंबे समय बाद धोनी अपने पुराने अंदाज में दिखे. हालांकि इससे पहले वह आईपीएल के इस सीजन में लीग दौर में एक बार पुणे को अंतिम ओवर में जीत दिला चुके थे, लेकिन जैसी बल्लेबाजी उन्होंने क्वालिफायर-1 में की, वह अब तक देखने को नहीं मिली थी. धोनी ने अपनी पारी में पांच छक्के जड़े, जिनमें से चार छक्के अंतिम दो ओवरों में जड़े... इस दौरान एक छक्के पर तो मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा पुणे के डगआउट में जा गिरे.... आइए जानते हैं कि ऐसा क्या हुआ, जिससे रोहित का बुरा हाल हो गया... नीचे देखें Video...

पूरी पारी के दौरान शांति से खेल रहे राइजिंग पुणे सुपरजायंट के विकेटकीपर बल्लेबाज एमएस धोनी ने 19वें ओवर में हमला बोल दिया. धोनी ने तेज गेंदबाज मिचेल मैक्लेनेघन की चौथी गेंद को डीप मिडविकेट के ऊपर से छह रन के लिए भेजा. फिर अंतिम गेंद पर भी उन्होंने गगनचुंबी शॉट खेला. देखते ही देखते गेंद आसमान चूमने लगी और एक समय तो ऐसा लगा कि गेंद लॉन्गऑन पर खड़े कप्तान रोहित शर्मा के हाथों में समा जाएगी, लेकिन वह उनको सिर के ऊपर से जाती दिखी और रोहित ने कैच लेने के लिए पीछे की ओर कदम बढ़ाए. इस चक्कर में वह बाउंड्री से बाहर पुणे के डगआउट में रखी पानी की बोतलों और आइसबाक्स पर जा गिरे. फिर पुणे के कप्तान स्टीव स्मिथ और अन्य खिलाड़ियों ने उनको सहारा दिया और रोहित उठकर बैठ गए...



निर्णायक साबित हुई धोनी की पारी
एमएस धोनी ने 26 गेंदों में 40 रन की पारी खेली. पुणे ने अंतिम दो ओवरों में कुल 41 रन ठोके, जिनमें से 26 रन तो धोनी के ही रहे. अंत में मुंबई इंडियन्स की टीम 163 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 20 रन से मैच हार गई. मतलब धोनी की ओर से अंतिम ओवरों में बनाए गए 26 रन निर्णायक साबित हुए.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com