विज्ञापन
This Article is From Apr 14, 2017

KKRvsSRH:बुलंद हौसलों के साथ गत विजेता सनराइजर्स के टकराने को तैयार कोलकाता नाइट राइडर्स ..

KKRvsSRH:बुलंद हौसलों के साथ गत विजेता सनराइजर्स के टकराने को तैयार कोलकाता नाइट राइडर्स ..
गौतम गंभीर का फॉर्म कोलकाता के लिए सफलता दिलाने वाला साबित हो रहा है (फाइल फोटो)
कोलकाता: आत्मविश्वास से भरी कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम आईपीएल में कल गत विजेता सनराइजर्स हैदराबाद के सामने होगी. एक तरह से यह गेंदबाजी में शीर्ष दो टीमों का मुकाबला होगा और कोलकाता पिछले सत्र में एलिमिनेटर में मिली हार का बदला चुकता करना चाहेगा. एक जीत और एक हार के बाद दो बार की पूर्व चैम्पियन केकेआर ने कल रात ईडन गार्डन पर किंग्स इलेवन पंजाब को 21 गेंद बाकी रहते आठ विकेट से हराया. अपने घरेलू मैदान पर यह उसकी लगातार 11वीं जीत थी जिसका आगाज 2012 में खिताबी जीत से हुआ. कप्तान गौतम गंभीर ने कल सुनील नरेन से पारी की शुरुआत कराने का मास्टर स्ट्रोक खेला और दोनों ने पावरप्ले में 76 रन बनाए.

केकेआर के इस स्पिनर ने बल्ले से जौहर दिखाते हुए 18 गेंद में तीन छक्कों और चार चौकों की मदद से 37 रन बनाए.नियमित सलामी बल्लेबाज क्रिस लिन कंधे की चोट के कारण टीम से बाहर हैं. गुजरात लायंस के खिलाफ पहले मैच में केकेआर ने दस विकेट से जीत दर्ज की थी जिसमें लिन और गंभीर ने टी20 क्रिकेट में रिकॉर्ड 184 रन की साझेदारी की थी. मुंबई इंडियंस ने दूसरे मैच में केकेआर को आखिरी ओवर में हराया लेकिन कल रात की जीत में नारायण शानदार बल्लेबाजी करते हुए जीत के सूत्रधार में से एक रहे. ईडन गार्डन की नई पिच पर भारत के स्टार तेज गेंदबाज उमेश यादव ने चार विकेट लिए. चोट के बाद वापसी कर रहे यादव का मनोबल इस प्रदर्शन से बढ़ा होगा. यादव ने इस सत्र में आर अश्विन और रविंद्र जडेजा के बाद भारत के लिये सबसे ज्यादा विकेट लिए. पहले ओवर में 11 रन देने के बाद उन्होंने डैथ ओवरों में उम्दा गेंदबाजी की.

सनराइजर्स के पास भी भुवनेश्वर कुमार और राशिद खान के रूप में बेहतरीन तेज और स्पिन आक्रमण है. राशिद ने तीन मैचों में 13 विकेट लिए हैं. परपल कैपधारी भुवनेश्वर ने डेथ ओवरों में उम्दा गेंदबाजी की है. तेज गेंदबाजी का जिम्मा आशीष नेहरा और मुस्ताफिजुर रहमान पर भी होगा. बांग्लादेश के इस तेज गेंदबाज ने मुंबई के खिलाफ पहले ओवर में 19 रन दिये और बाद में 2 . 4 ओवर में 34 रन दे डाले.अफगानिस्तान के राशिद खान तीन मैचों में छह विकेट ले चुके हैं. (भाषा से इनपुट)

दोनों टीमों इस प्रकार हैं..

कोलकाता नाइट राइडर्स : गौतम गंभीर (कप्तान), डेरेन ब्रावो, ट्रेंट बोल्ट, पीयूष चावला, नाथन कूल्टर नाइल, कोलिन डि ग्रैंडहोमे, ऋषि धवन, सायन घोष, शाकिब अल हसन, शेल्डन जैकसन, इशांक जग्गी, कुलदीप यादव, क्रिस वोक्स, क्रिस लिन, सुनील नारायण, मनीष पांडे, युसूफ पठान, अंकित राजपूत, सूर्यकुमार यादव, राबिन उथप्पा और उमेश यादव.

 सनराइजर्स हैदराबाद : डेविड वार्नर (कप्तान) , शिखर धवन, मोइजेस हेनरिक्स, युवराज सिंह, दीपक हुड्डा, बेन कटिंग, नमन ओझा, बिपुल शर्मा, राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार, आशीष नेहरा, तन्मय अग्रवाल, रिकी भुई, एकलव्य द्विवेदी, क्रिस जोर्डन, केन विलियमसन, सिद्धार्थ कौल, बेन लागलिन, अभिमन्यु मिथुन, मोहम्मद नबी, मोहम्मद सिराज, विजय शंकर, बी सरन, प्रवीण ताम्बे.

मैच का समय : शाम चार बजे से.

 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com