विज्ञापन
This Article is From Apr 13, 2017

GLvsRPS:जीत को तरसी गुजरात लायंस के हौसले बुलंद, बड़ा फर्क पैदा कर सकता है यह 'बड़ा' खिलाड़ी...

GLvsRPS:जीत को तरसी  गुजरात लायंस के हौसले बुलंद, बड़ा फर्क पैदा कर सकता है यह 'बड़ा' खिलाड़ी...
आईपीएल 10 में अब तक सुरेश रैना की टीम को दोनों मैचों में करारी हार मिली है (फाइल फोटो)
आलराउंडर रविंद्र जडेजा की वापसी गुजरात के लिए परिणाम बदलने वाली साबित हो सकती है. सुरेश रैना के नेतृत्‍व वाली गुजरात लायंस (GL) टीम को आईपीएल में अब तक अपने दोनों मैचों में करारी हार का सामना करना पड़ा है. पहले मैच के कोलकाता नाइटराइडर्स ने उसे 10 विकेट के बड़े अंतर से हराया तो दूसरे मैच में सनराइसर्ज ने उसे 9 विकेट से मात दी. ऐसे में कप्‍तान रैना को यही उम्‍मीद होगी कि धमाकेदार खिलाड़ी रवींद्र जडेजा की वापसी से टीम जीत की राह पर आ जाएगी.

गुजरात लायंस मुकाबला कल यहां राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स (RPS) के खिलाफ है और टीम को अपना हौसला बढ़ाए रखने के लिए इस मुकाबले को जीतना होगा. गुजरात पिछले साल अपने पहले आईपीएल में तीसरे स्थान पर रही थी, हालांकि टूर्नामेंट के इस चरण में उन्हें अच्छी शुरुआत नहीं मिली है. गुजरात लायंस की टीम को जडेजा के रूप में बड़ा मनोबल मिलेगा जिनके कल अपना पहला आईपीएल मैच खेलने की उम्मीद है.

पहले दो मैचों में टीम को जडेजा की कमी खली जिन्हें बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की चार मैचों की टेस्ट सीरीज खत्म होने के तुरंत बाद दो हफ्ते के आराम की सलाह दी थी. जडेजा ने भारत के लिये घरेलू सत्र में गेंद और बल्ले दोनों से शानदार प्रदर्शन किया है और उनकी वापसी से निश्चित रूप से गुजरात लायंस का मनोबल बढ़ेगा. एक अन्य अहम सदस्य वेस्टइंडीज के आल राउंडर ड्वेन ब्रावो के खेलने पर संदेह बना हुआ है जो चोट से उबर रहे हैं, हालांकि उन्होंने टीम के कल अभ्‍यास सत्र में हिस्सा लिया था. गुजरात लायंस का मजबूत पक्ष टीम का बल्लेबाजी विभाग है जिसमें ब्रैंडन मैकुलम, एरोन फिंच, जेसन रॉय, कप्‍तान सुरेश रैना और दिनेश कार्तिक जैसे क्रिकेटर मौजूद हैं. हालांकि मैकुलम और फिंच अभी तक उम्मीदों पर खरा नहीं उतर सके हैं, उन्होंने पहले दो मैचों में क्रमश: 40 और 18 रन ही बनाए हैं. सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय ने केकेआर और हैदराबाद के खिलाफ दोनों मौकों पर पारी में अच्छी शुरूआत की लेकिन इसे बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर सके.

केवल कप्तान रैना और कार्तिक (47 और 30) ने ही मध्यक्रम में जिम्मेदारी बखूबी संभाली, रैना ने घरेलू मैदान पर केकेआर के खिलाफ नाबाद 68 रन बनाए थे. वेस्टइंडीज के ड्वेन स्मिथ जिस दिन चल जाएं तो बल्ले से आक्रामक हो सकते हैं लेकिन गुजरात की मुख्य समस्या उसकी गेंदबाजी इकाई में अनुभव और पैनेपन की कमी है. पहले दो मैचों में गुजरात लायंस के गेंदबाज केवल एक ही विकेट हासिल कर पायें हैं जिसमें अनुभवी प्रवीण कुमार ने शिखर धवन का विकेट झटका था. धवल कुलकर्णी पिछले साल लांयस के सबसे सफल गेंदबाज थे, उनके साथ प्रवीण, बासिल थम्पी, लेग स्पिनर तेजस बरोका और बाएं हाथ के 'चाइनामैन शिविल कौशक' पहले दो मैचों में साधारण ही लगे. जडेजा और अनुभवी मुनाफ पटेल का अंतिम एकादश में शामिल करना निश्चित रूप से टीम के गेंदबाजी आक्रमण को मजबूती देगा. (भाषा से इनपुट)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com