
रॉबिन उथप्पा ने आईपीएल में केकेआर के लिए बल्ले से अब तक अच्छा प्रदर्शन किया है (फाइल फोटो)
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
पुणे के खिलाफ केकेआर के लिए बुधवार को 87 रन बनाए
इस पारी के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया
उथप्पा बोले, मेरे लिए लगातार अच्छा प्रदर्शन करना जरूरी
वेबसाइट 'आईपीएलटी20 डॉट कॉम' को दिए बयान में उथप्पा ने कहा कि उनका सपना एक बार फिर भारतीय टीम के लिए खेलना है. कर्नाटक के उथप्पा ने कहा, "नियमित रूप से अच्छा प्रदर्शन करना जरूरी है और मैं वहीं कर रहा हूं. मेरा सपना एक बार फिर नीली जर्सी में (शॉर्टर फॉर्मेट में टीम इंडिया की ड्रेस ) खेलना है. टेस्ट मैचों में भी मैं देश का प्रतिनिधित्व करना चाहता हूं. हालांकि उथप्पा ने माना कि इतने आगे की सोचना थोड़ा मुश्किल है, आपको वर्तमान में रहकर अच्छा प्रदर्शन करना है."
उथप्पा ने कहा, "मैं हमेशा मानसिक रूप से मजबूत रहा हूं. मुझे अपने काम पर पूरा भरोसा है. मैं सच में आश्वस्त हूं और अपने काम का आनंद ले रहा हूं. हमारी टीम कोलकाता नाइटराइडर्स ने जो लय हासिल की है, उसे बरकरार रखना जरूरी है. महेंद्र सिंह धोनी ने भारत के विकेटकीपरों के लिए एक उदाहरण बना रखा है और मैं धीरे-धीरे उसे हासिल करने की कोशिश कर रहा हूं. आईपीएल में उथप्पा कोलकाता टीम की ओर से विकेटकीपिंग भी कर रहे हैं. " (आईएएनएस से इनपुट)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं