दिल्ली की निर्भया जैसा मामला चेन्नै में सामने आया है, यहां अन्ना यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाली छात्रा से उसी के कैंपस में बिरयानी बेचने वाले एक शख्स ने रेप किया. घटना 23 दिसंबर रात आठ बजे की बताई जा रही है. सवाल उठ रहा है कि क्या छात्राएं अब यूनिवर्सिटी कैंपस के अंदर भी सुरक्षित नहीं हैं? पुलिस ने इस घटना में शामिल आरोपी की पहचान ज्ञानशेखरन के रूप में की है. घटना के सामने आने के बाद पुलिस ने आरोपी ज्ञानशेखरन को फिलहाल गिरफ्तार कर लिया है. और इस पूरे मामले की फिलहाल जांच हो रही है. चेन्नै की इस घटना को लेकर अब राजनीति भी शुरू हो गई है. राज्य कती मुख्य विपक्षी पार्टी ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कषगम (अन्नाद्रमुक) महासचिव ई के पलानीस्वामी ने घटना पर दुख जताया है. उन्होंने कहा कि यह बेहद शर्मनाक घटना है. छात्र के साथ जिस तरह की घटना हुई है वो बेहद हैरान करने वाली है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं