विज्ञापन
This Article is From Feb 27, 2017

इंदौर : आतंकी संगठन सिमी के सरगना सफदर नागौरी समेत 11 आतंकियों को मिली उम्रकैद की सजा

इंदौर : आतंकी संगठन सिमी के सरगना सफदर नागौरी समेत 11 आतंकियों को मिली उम्रकैद की सजा
कानून के लिए प्रतीकात्मक तस्वीर...
  • 11 आतंकियों को उम्रकैद की सजा सुनाई गई है.
  • देशद्रोह के मामले में लंबे समय से मुकदमा चल रहा था.
  • अहमदाबाद के श्यामनगर में गफूर खान बेकरीवाले के मकान से पकड़े गए थे.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
इंदौर: आतंकी संगठन सिमी (SIMI) के सरगना सफदर नागौरी (Safdar Nagauri) समेत 11 आतंकियों को उम्रकैद की सजा सुनाई गई है. इंदौर की विशेष अदालत ने सिमी सरगना रहे सफदर नागौरी समेत 11 आतंकवादियों को उम्रकैद की सजा सुनाई है. इन आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं समेत देशद्रोह के मामले में लंबे समय से मुकदमा चल रहा था, जिस पर कोर्ट फैसला सुनाया है. सभी 11 आरोपी अहमदाबाद की साबरमती जेल में बंद थे जिनके खिलाफ इंदौर की अदालत में सुनवाई चल रही थी.

उल्लेखनीय है कि 26 मार्च 2008 को पुलिस ने अहमदाबाद के श्यामनगर में गफूर खान बेकरीवाले के मकान से सिमी के कई आतंकियों को पकड़ा ‌था. इस मकान में कुल 11 आतंकी पुलिस के हत्‍थे चढ़े थे. इनके साथ सरगना सफदर नागौरी भी था. इनके पास से हथियार भी बरामद हुए थे. कमरे की तलाशी के दौरान पुलिस को देशविरोधी सामग्री और अन्य सामान मिला था.  पुलिस ने सभी के खिलाफ देशद्रोह सहित विभिन्न संगीन धाराओं में केस दर्ज किया गया था. जिनमें डॉ.अहमद बेग, यासीन, आमिल, कमरूद्दीन, सादुली, कामरान, अंसार आदि शामिल थे.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सिमी, सफदर नागौरी, इंदौर, SIMI, Safdar Nagauri, Indore
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com